गजब है भाई, वोट दिया लोग मोदी को और खोज रहे हैं तेजस्वी को’, रघुवंश प्रसाद ने BJP पर कसा तंज

PATNA : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने शनिवार को बेतुका बयान दिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव के गायब होने के संबंध में कहा कि जनता ने जिसे वोट दिया उसे खोजे। दूसरे नेता को क्यों खोजा जा रहा है? चमकी बुखार से बच्चों की मौत हुई तो पूछा जा रहा है कि तेजस्वी मुजफ्फरपुर क्यों नहीं गए? वह कहां हैं? मैं पूछता हूं कि प्रधानमंत्री कहा हैं? लोग उन्हें खोजें जिन्हें अपना कीमती वोट दिया है।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में इतने बच्चों की मौत हो गई। नरेंद्र मोदी क्यों नहीं आए? सभी ने मोदी को वोट दिया, अब वह कहां हैं? विपक्ष के नेता की कोई जिम्मेदारी नहीं है। विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी है हल्ला उठाने की तो हमलोग हल्ला उठा रहे हैं। बच्चों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है? वोट दिया लोग मोदी को और खोज रहे हैं नेता विपक्ष को। रघुवंश प्रसाद सिंह के इस बयान पर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि वह बड़े नेता हैं। उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। जनता को जीतनेवाले और हारनेवाले दोनों को खोजने का समान अधिकार है। वहीं, तेजस्वी यादव के लापता होने की खबरों के बीच आज सुबह तेजस्वी ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी कि वो जल्द पटना वापस लौट रहे हैं, वो कहीं गायब नहीं हुए थे, बल्कि अपनी पुरानी बीमारी का इलाज करा रहे थे।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india   news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar   news in hindi, bihar news hindi NEWS
तेजस्वी का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विधानमंडल का सत्र प्रारम्भ होने पर भी मुख्य विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की सदन में मौजूदगी नहीं दिखी। मौजूदगी के बारे में अनिश्चय बने रहना गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है। ट्वीट कर कहा कि पता ही नहीं चल रहा है कि वे वर्ल्ड कप देखने लंदन गए हैं, दिल्ली में बैठकर चमकी बुखार पर नजर रख रहे हैं या कौन-सा ऐसा काम कर रहे हैं, जिसके लिए लोकतंत्र में इतनी रहस्यमय गोपनीयता की जरूरत पड़ती है। राजद नेतृत्व को अब इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कोई तदर्थ व्यवस्था करनी चाहिए। कहा कि कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एनडीए सरकार की सख्ती का असर है कि स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों और कंपनियों की जमा राशि वर्ष 2018 में छह फीसदी से घट कर 6,757 करोड़ रह गई। स्विस बैंकों को कालाधन छिपाने के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है, लेकिन वहां की सरकार अब एक समझौते के तहत भारत से सूचनाएं साझा करने लगी है।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *