रघुवंश प्रसाद सिंह की हालत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS के ICU में एडमिट; लालू चिंतित

  • बिहार की सियासत से जुड़ी यह बड़ी खबर है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में नाराज चल रहे कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्‍ली के अखिल भारतीय अायुर्विज्ञान संस्‍थान (Delhi AIIMS) के आइसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है। वे बीते कुछ दिनों से दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं। इस दौरान तबीयत बिगड़ने के कारण अब उन्हें आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चिंतित बताए जा रहे हैं।
  • दिल्‍ली एम्‍स के आइसीयू में भर्ती, स्थिति गंभीर
  • विदित हो कि रघुवंश प्रसाद सिंह दिन कुछ महीने पहले कोरोना संक्रमित (CoronaVirus Positive) हो गए थे। उनका इलाज पटना एम्‍स (patna AIIMS) में चला था। वहां से वे स्वस्‍थ होकर बाहर आ गए थे, लेकिन फिर निमाेनिया के कारण दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराए गए। पटना एम्‍स में इलाज के दौरान उन्‍होंने पार्टी में अपने विरोधी रामा सिंह (Rama Singh) की एंट्री के प्रयासों से नाराज होकर उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया है। हालांकि, उनके इस्‍तीफा को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने स्‍वीकार नहीं किया है
  • रघुवंश को ले बयानों की खूब हुई सियासत
  • इस दौरान रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर बिहार में सियासत भी खूब हुई। खुद रामा सिंह ने उनके खिलाफ बयान देकर हालात को और बिगाड़ दिया। रही-सही कसर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने यह कह कर पूरी कर दी कि आरजेडी एक समंदर है, जिसमे रघुवंश प्रसाद केवल एक लोटा जल हैं। एक लोटा जल निकलने से समंदर को काेई फर्क नहीं पड़ता। इसके बाद खुद लालू प्रसाद यादव को डैमेज कंट्रोल की पहल करनी पड़ी। कहा जाता हैकि लालू ने तेज प्रातप को रांची बुलाकर क्‍लास भी लगाई।
  • बीमार रधुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी जारी
  • बहरहाल, बीमार रधुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी जारी है। उनके विरोध के कारण रामा सिंह को अभी तक आरजेडी में एंट्री नहीं मिल सकी है। इस मुद्दे पर उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा के फैसले पर अडिग रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि उनकी बीमारी में तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आकर हालचाल जाना, यह अच्‍छा लगा, लेकिन वे इस्‍तीफा वापस नहीं लेने जा रहे हैं। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *