नीतीश-तेजस्वी ने राहुल गांधी को बताया 272+ सीट जीतने का फार्मूला, जानिए मीटिंग में क्या हुआ

नई दिल्ली 12 अप्रैल 2023 : राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बैठक संपन्न हो चुकी है. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे सहित जदयू और राजद के कई वरिष्ठ नेता गण उपस्थित थे. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को वह फार्मूला बताया जिसकी मदद से विपक्ष लोकसभा चुनाव 2024 में 272 प्लस सीट जीत सकती है. नीतीश ने यह भी बताया कि अगर समय रहते विपक्षी दल के नेता एक नहीं होते हैं तो हमारे पास हारने के अलावा कुछ नहीं बचेगा. देश की जनता मोदी सरकार से तंग आ चुकी है वह एकजुट विपक्ष की ओर ताक रही है. सभी लोग चाहते हैं कि एक सशक्त विपक्ष बनकर विकल्प के रूप में सामने आए.

सूत्रों की मानें तो इस बैठक के बाद नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश मैं यूपीए का संयोजक बनाया जा सकता है आइए अब आपको बताते हैं कि इस बैठक में कौन-कौन उपस्थित थे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह. जदयू के नेता संजय झा. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा सहित कई नेता गण इस बैठक में उपस्थित थे.

बताते चलें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार दिवसीय दिल्ली यात्रा पर पहुंचे हैं इस यात्रा का उद्देश्य विपक्षी दलों को लोकसभा चुनाव से पहले एक करना है.

पहले जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मलिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे तो राहुल गांधी ने गर्मजोशी से इन दोनों नेताओं का स्वागत किया. घर के बाहर निकले और सब से हाथ मिलाकर सबका स्वागत किया.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *