3 बार फेल होने के बाद भी मुजफ्फरपुर के राहुल ने नहीं मानी हार, UPSC में मिला दसवां स्थान
तीन बार पीटी में नाकामयाब रहे, चौथे प्रयास में 10वीं रैंक : कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। मेहनत बेकार नहीं जाती और सफलता कदम चूमती है। संघ लोक सेवा आयोग के फाइनल रिजल्ट में कुछ ऐसा ही छात्र राहुल श्रीवास्तव ने कर दिखाया है। लगातार तीन बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में असफलता मिलने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी।

इससे पहले तीन प्रयासों में वह यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा तक नहीं निकाल पाये थे। लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी। बस लक्ष्य की तरफ नजर रखी और मेहनत करते रहे। चौथे प्रयास में राहुल श्रीवास्तव ने सफलता हासिल की और देश भर में दसवां स्थान प्राप्त किया। चितकोहरा पटना के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि असफलता से घबरा जाता तो आज सफलता नहीं पाता।
मैंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और बस मेहतन करता रहा। उन बिंदुओं पर ध्यान दिया जिस कारण सफलता से चूक रहा था। मैं परीक्षा के पहले अभ्यास कम करता था। इसके अलावा परीक्षा के दौरान घबरा भी जाता था। इन कमियों पर मैंने काबू पाया। इस दफे परीक्षा के पहले खूब अभ्यास किया। खुद पर भरोसा रखा।
एनआईटी त्रिची से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद राहुल श्रीवास्तव ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। सेंट कैरेंस हाई स्कूल गोला रोड से दसवीं और डीएवी बीएसईबी से उन्होंने 12वीं की पढ़ाई की है। राहुल ने बताया कि वर्ष 2011 में 12वीं बोर्ड में 91 फीसदी अंक आए थे। मुजफ्फरपुर के मूल निवासी राहुल श्रीवास्तव के पिता केनरा बैंक से सेवानिवृत्त हैं और माता मधुबाला सहाय गृहिणी हैं।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं