दरभंगा-मधुबनी-समस्तीपुर पर मोदी सरकार मेहरबान, रेल बजट में दिया 400 करोड़

इस बार के रेल बजट में मोदी सरकार ने दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी के लोगों पर विशेष ध्यान देते हुए सरकारी खजाने को खोल दिया है। बताया जाता है कि दरभंगा बायपास रेल लाइन को 100 करोड़ रुपये दिए गए है। यह रेल लाइन 7 किमी लंबा है और लगभग पूर्ण होने के कगार पर है। दरभंगा समस्तीपुर रेललाइन दोहरीकरण 50 करोड़, सकरी हसनपुर 60 करोड़, दरभंगा कुशेश्वर 1000, दरभंगा मुजफ्फरपुर 1000, खगड़िया कुशेश्वर 60 करोड़ दिया गया है।

बाढ़ में अब बंद नहीं होगा समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड, बागमती नदी पर दोहरे पुल के लिए मिला 40 करोड़ : बाढ़ के दौरान अब बंद नहीं होगा समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड। इस खंड के अतिमहत्वपूर्ण हायाघाट के पास से गुजरने वाली बागमती पर बनने दूसरे 16 नंबर पुल के लिए बजट में 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

इस पुल प्रत्येक वर्ष बाढ़ के दौरान पानी चढ़ जाता है जिससे समस्तीपुर-दरभंगा के ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ता है। इस वर्ष भी बाढ़ के दौरान 20 दिनों तक ट्रेनों का परिचालन ठप था। फलस्वरूप दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा था। इसके अलावा हायाघाट- थलवारा के बीच से गुजरने वाली करेह नदी के 17 नंबर, 15 ए, 15, 14 व 13 ऐ के लिए भी बजट में राशि का प्रावधान किया गया है।

रेलवे मंडल में फ्लाईओवर निर्माण को मिला झटका
उत्तर बिहार में फ्लाई ओवर निर्माण को बजट से झटका लगा है। उत्तर बिहार के दो दर्जन से अधिक फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण अटक सकता है। पुल के निर्माण को लेकर राशि का आवंटन नहीं मिला है। फ्लाई ओवर निर्माण की योजना को सिर्फ जीवित रखते हुए एक-एक लाख रुपए दिया गया है। जिससे निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित होगा।


रेलवे पुलों के लिए जारी की गई राशि
हायाघाट थलवारा के पुल नंबर 16 के लिए : 40 करोड़
हायाघाट थलवारा के पुल नंबर 17 के लिए: 20 करोड़
समस्तीपुर दरभंगा के पुल नंबर 15 के लिए :20 करोड़
समस्तीपुर दरभंगा के पुल नंबर 15 ए के लिए : 20 करोड़
समस्तीपुर दरभंगा के पुल नंबर 14 के लिए : 20 करोड़
समस्तीपुर दरभंगा के पुल नंबर 13 के लिए : 20 करोड़
समस्तीपुर दरभंगा के पुल नंबर 13 ए के लिए : 20 करोड़

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *