बिना पैसे के कटाया जा सकेगा रेल टिकट, एक महीने के बाद EMI पर करना होगा भुगतान

अगर जेब में पैसा नहीं है और अगले एक महीने के बाद का रेल टिकट कराना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आईआरसीटीसी की साइट से टिकट बुक कराकर किस्त में भुगतान कर सकते हैं।

बैंक मामूली ब्याज पर यह सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। अब आधा दर्जन से ज्यादा बैंक इस क्षेत्र में उतर आए हैं। आईआरसीटीसी की साइट पर यह सुविधा शुरू हो चुकी है। इसमें टिकट बुक करते समय किराए का 25%धन तुरंत भुगतान करना होगा और बाकी 75% यात्रा की तारीख के दो दिन पहले तक देना होगा। हां,अगर किराए का भुगतान पूरा नहीं हुआ तो टिकट या तो खुद ही निरस्त हो जाएगा या जिस कार्ड से 25 फीसदी का भुगतान किया होगा उसी कार्ड से पूरा भुगतान हो जाएगा।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कम से कम 35 दिन पहले टिकट बुक कराना होगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक तरह से बैंक लोन है। इसमें कुछ बैंकों से करार है। इसमें बैंक कुछ ब्याज लेकर सुविधा दे रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *