बिहार में बाढ़ ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे स्टेशन डूबा, कई रद्द तो कुछ गाड़ियों का रूट हुआ चेंज

बेतिया. बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. खबर पश्चिमी चंपारण से है जहां बेतिया अनुमंडल क्षेत्र से में बाढ़ के कारण रेलवे यातायात ठप हो गया है. बाढ़ का असर रेलवे पर भी पड़ है. जिले के बेतिया मुज्जफ्फरपुर रेलखंड के ट्रैक पर पानी चढ़ जाने से इस रेलखंड (Railway Transport) पर आवागमन ठप हो गया हैं. इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनो का जहां रूट बदल दिया गया है तो वहीं कई ट्रेनो को रद्द कर दिया गया हैं जिससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही हैं.

Demo photo

बेतिया-मुज्जफ्फरपुर रेलखंड पर मझौलिया व सुगौली रेलवे स्टेशन के बीच पुल संख्या 248 के पास बाढ़ का पानी बढ़ रहा है जिसको लेकर एहतियातन रेल खंड पर आवागमन ठप कर दिया गया है. इसको लेकर समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने भी निर्देश जारी कर दिया हैं. बाढ के कारण 02557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से छपरा होकर दिल्ली जाएगी, वहीं 09039 बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन भी कप्तानगंज-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते जाएगी जबकि 09269 पोरबंदर एक्सप्रेस छपरा होकर हीं जाएगी.

इसके अलावे 05274 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल ट्रेन पनियहवा से नरकटियागंज-मुजफ्फपुर के बदले अब पनियहवा से सीतामढ़ी होकर रक्सौल जाएगी. नरकटियागंज से खुलने वाली 52516 इंटरसिटी को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावे अन्य कई ट्रेनो को भी रद्द किया गया है या फिर आंशिक दूरी तक ही ट्रेन के भेजने का फैसला लिया गया हैं. रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से रेल परिचालन ठप हो गया है जिससे यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में कई दिनों से हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन पहले से ही व्यस्त है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *