बिहार से बाहर दिल्ली-मुम्बई जाने वाले रेल यात्रियों की होगी कोरोना जांच, आदेश जारी

अब दूसरे राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए जंक्शन से जाने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर और एंटीजन दोनों जांच हो रही है। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार, 100 यात्रियों की कोरोना जांच आरटीपीसीआर से की जा रही है। शेष यात्रियों की जांच एंटीजन किट से की जा रही है। वहीं, मुजफ्फरपुर से आने-जाने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी। त्योहारों के बाद लाेग बिहार से दूसरे राज्याें में जा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग जांच कर यह सुनिश्चित करना चाहता है कि इन यात्रियों में कितने लोग पॉजिटिव हैं। अगर यात्री पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनके संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। इससे पहले सिर्फ दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की ही कोरोना जांच की जा रही थी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, छठ पर्व में काफी संख्या में दूसरे राज्यों से लोग जिले में पहुंचे थे। अब वह लौट रहे हैं। यहां प्रवास के दौरान जिन लोगाें ने काेराेना की जांच नहीं कराई थी, उन सभी की जंक्शन और बस स्टैंड पर जांच की जा रही है।

सब्जी, फल और मछली मंडी में भी होगी कोरोना की जांच
स्वास्थ्य विभाग ने अब सब्जी, फल व मछली मंडी समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी लोगों की कोरोना जांच करने का आदेश जारी किया है। यहां व्यापारियों व विक्रेताओं के साथ ही खरीदारों की भी कोरोना जांच होगी। इसके लिए सिविल सर्जन शैलेश प्रसाद सिंह ने टीम का गठन किया हैं। वहीं, मंडी के कर्मचारियों से जांच में सहयोग करने की बात कही गई है।

55 वर्ष से अधिक के संक्रमित जाएंगे कोविड केयर अस्पताल
कोरोना पॉजिटिव अगर 55 से अधिक उम्र के बुजुर्ग मिलते हैं, तो उन्हें होम क्वारेंटाइन में रहने की अनुमति स्वास्थ्य विभाग नहीं देगा। ऐसे बुजुर्ग को स्वास्थ्य विभाग कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराएगा। सिविल सर्जन शैलेश प्रसाद सिंह ने जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी प्रभारी को निर्देश जारी कर कहा है कि ऐसे मरीज मिलते ही उन्हें कोविड केयर अस्पताल पताही में रेफर करें।

22 कोरोना पॉजिटिव मिले, 30 को अस्पताल से छुट्‌टी
जिले में मंगलवार को 5299 कोरोना के संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई। इसमें 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 30 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। मंगलवार तक जिले में कोरोना के 221 मामले एक्टिव पाए गए। जिले में 4,84,280 सैंपल की जांच की गई है। अब जिले में 10,345 कोरोना मरीज हो गए हैं।

की कोरोना जांच की जाएगी। इससे पहले सिर्फ दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की ही कोरोना जांच की जा रही थी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, छठ पर्व में काफी संख्या में दूसरे राज्यों से लोग जिले में पहुंचे थे। अब वह लौट रहे हैं। यहां प्रवास के दौरान जिन लोगाें ने काेराेना की जांच नहीं कराई थी, उन सभी की जंक्शन और बस स्टैंड पर जांच की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *