Railway में बिना टेस्ट के नौकरी पाने का मौका, सैलेरी होगी 35 हजार रु तक

नई दिल्ली, अगस्त 22। रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। यदि आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है।

दरअसल कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) ने जम्मू और कश्मीर में संचालित होने वाली यूएसबीआरएल परियोजना के लिए तय वेतन के आधार पर तकनीकी सहायक के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांग हैं। अहम बात यह है कि इच्छुक उम्मीदवारों को कोई टेस्ट नहीं देना, बल्कि सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर आपको जॉब मिल जाएगी। बाकी डिटेल के लिए आप केआरसीएल की आधिकारिक वेबसाइट (konkanrailway.com) पर विजिट कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को सीधे इंटरव्यू के माध्यम से पदों पर भर्ती मिलेगी और किसी लिखित परीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी। जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 7 और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 7 पदों पर भर्ती की जाएगी। जहां तक सैलेरी की बात है तो चयनित उम्मीदवारों को 35,000 रुपये और 30,000 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि पहले साल के बाद सैलरी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 20 सितंबर से 22 सितंबर तक होगा। जबकि जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए साक्षात्कार 23 सितंबर से 25 सितंबर तक किया जाएगा। इंटरव्यू यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट हेड ऑफिस, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सत्यम कॉम्प्लेक्स, मार्बल मार्केट, एक्सटेंशन-त्रिकुटा नगर, जम्मू, जम्मू और कश्मीर (यूटी) पिन 180011 में होंगे। सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट की सैलेरी 35 हजार रु और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट की सैलेरी 30 हजार रु होगी।

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में बेचलर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पद के अनुसार आवश्यक अनुभव भी मांगा गया है। रेलवे या पीएसयू या प्रतिष्ठित निजी कंपनी में सिविल कंस्ट्रक्शन में आपके पास न्यूनतम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को ऊपर बताई गई जगह पर समय पर पहुंचना होगा और वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए नोमिनेटेड केआरसीएल अधिकारी के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा। चयन साक्षात्कार और शैक्षिक योग्यता में प्रदर्शन के आधार किया जाएगा।

उम्मीदवारों को मूल प्रमाण पत्र (आयु प्रमाण, क्वालिफिकेशन, अनुभव, जाति प्रमाण पत्र आदि) और इनकी सत्यापित प्रति के एक सेट के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आना है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *