रेलवे में टीटीई की मनमानी खत्म, ट्रेन छूटने के आधा घंटा पहले तक मिलेगा RESERVATION, नियम बदला

रेलवे 10 अक्टूबर से टिकट आरक्षण के नियमों में बड़ा बदलाव करने वाला है। नई व्यवस्था के तहत अब ट्रेन के स्टेशन से छूटने के आधा घंटा पहले भी आरक्षण मिल सकता है। अभी ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले आरक्षण चार्ट फाइनल हो जाता है। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए रेलवे ने यह बदलाव किया है। अभी तक हाेता यह है कि चार घंटे पहले चार्ट जारी हाेने अाैर ट्रेन खुलने के बीच अगर काेई यात्री टिकट रद्द कराता है ताे वह रिकाॅर्ड में नहीं अा पाता है। इससे खाली सीटाें काे लेकर ट्रेन में टीटीई की मनमानी चलती है।

खाली सीटों को लेकर टीटीई की मनमानी खत्म होगी
रेलवे की इस नई व्यवस्था से यह सुविधा होगी कि वेटिंग लिस्ट में टिकट ले चुके यात्रियों को आखिरी वक्त तक अवसर मिलेगा। साथ ही ट्रेन में टीटीई की मनमानी भी खत्म होगी। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कोरोना काल में रेलवे लगातार नई तकनीकों को लागू करने के दौर से गुजर रहा है। रेल यात्रियों की सुविधा के हिसाब से ट्रेन के संचालन में अभी कई और बदलाव करने की तैयारी है। ज्ञात हो कि कोविड 19 महामारी के दौरान रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के खुलने से दो घंटे पहले दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने का अस्थायी निर्णय लिया था। भारतीय रेल ने 11 मई 2020 को स्पेशल ट्रेन के लिए दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने के नियमों में यह बदलाव किया था। यह व्यवस्था तात्कालिक सावधानी व सतर्कता की वजह से की गई थी। फिलहाल देश भर में करीब 475 ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। जबकि सामान्य समय में 13 हजार से अधिक ट्रेनों का परिचालन होता है।

पूजा स्पेशल ट्रेनों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का होगा इस्तेमाल
दुर्गापूजा, दिवाली और छठ को लेकर चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में इस आधुनिक डिजिटल प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा। इसके तहत जैसे ही किसी निश्चित रूट की ट्रेन में वेटिंग लिस्ट एक खास नंबर से ऊपर जाएगा, उस रूट में नई ट्रेन जुड़ जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *