बिहार में तूफान का तांडव, सोनपुर-हाजीपुर में धंसा रेलवे ट्रैक, ट्रैन परिचालन घंटों रहा बाधित

यास तूफान तो गुजर गया लेकिन झारखंड से लेकर बिहार और यूपी तक बर्बादी के कई निशान छोड़ गया है। मूसलधार बारिश की वजह से सोनपुर और हाजीपुर के बीच रेलवे ट्रैक धंस गया। इससे कई ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। 

अप लाइन की कई ट्रेनें घंटों के लिए लेट हो गई हैं। छपरा जंक्‍शन पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा है। अपनी-अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनें चार से पांच घंटे तक की देरी से चल रही हैं। 

बिजली व्यवस्था ठप: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से बिजली विभाग के लाख दावों के बाद भी स्थिति दयनीय रही। लोगों के घरों में रातभर अंधेरा रहा। सुबह थोड़ी देर के लिए बिजली जरूर बहाल हुई, पर वह लुका-छिपी खेलती रही। यास तूफान के कारण पेड़ों के डाल तारों में गिरने और ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या से बिजली बाधित रही। लगातार बारिश से मरम्मत कार्य में भी समस्या आ रही थी। पेड़ की डाल गिरने से हिंदपीढ़ी नाला रोड में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बज तक बिजली नहीं रही। कोकर स्थित महावीर नगर और सरना टोली में एलटी लाइन में खराबी होने के कारण बुधवार आधी रात से दूसरे दिन तक बिजली गुल रही। मुख्य समस्या खोजने में बिजली कर्मियों को पांच से छह घंटे लग गए। पेड़ की डाल गिरने से पिस्का मोड़ में लाइन में ब्रेक डाउन की शिकायत आई। इसके अलावा मधुकम फीडर के ब्रेकर में फॉल्ट होने के कारण दिनभर बिजली गायब रही।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *