रेलवे ने नई भर्तियों पर लगाई रोक, कोरोना के कारण 58% घटी कमाई, खर्च में कटौती के लिए उठाया कदम

रेलवे ने नई भर्तियों पर लगाई रोकए कोरोना के कारण 58ः घटी कमाई, खर्च में कटौती के लिए उठाया कदम : काेराेना महामारी में लाॅकडाउन से अामदनी में अाई भारी कमी की भरपाई के लिए रेलवे ने खर्चाें में कटाैती शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे के िवत्त अायुक्त के प्रस्तावाें काे लागू किया जा रहा है।

िवत्त अायुक्त ने नए पद बनाने अाैर भर्ती पर राेक, वर्कशाॅप में कर्मचारियाें के युक्तिकरण, सीएसअार के लिए आउटसोर्सिंग, समाराेहाें काे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना, स्टेशनरी के इस्तेमाल में 50% तक की कमी जैसे कदम उठाने काे कहा है। रेलवे के वित्त अायुक्त ने रेलवे के सभी मंडल महाप्रबंधकाें काे चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्हाेंने कहा है कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में मई के अंत में रेलवे की आय में 58% की गिरावट आई है।

स्टेशनरी में भी 50% की कमी करने का निर्देश, वित्त अायुक्त ने सभी जीएम काे चिट्‌ठी लिखी : चिट्ठी में उन्हाेंने कहा है कि खर्च में कमी करने अाैर अाय बढ़ाने के लिए नए क्षेत्राें की खाेज करनी हाेगी। इस तरह के उपायों की घोषणा 2017 में तत्कालीन वित्त आयुक्त और 2019 में रेलवे बोर्ड ने की थी। चिट्ठी में कहा गया है, “जैसा कि आप जानते हैं कि सरकार ने रेलवे को पेंशन सहित अपने सभी राजस्व खर्चों को खुद पूरा करने काे जरूरी कर दिया है।

काेविड-19 महामारी और लाॅकडाउन से रेलवे की अामदनी पर उलटा असर पा पड़ने की पूरी संभावना है। चिट्ठी में रेलवे मंडल काे कर्मचारियों की लागत कम करने, कर्मचारियों की जरूरत काे तर्कसंगत बनाने और कई काम करके खर्च को कम करने की सलाह दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *