रेलवे की अपील : घर में बनाएं दीए, नहीं करें चाइनीज लाइट का इस्तेमाल

जरूरत पर दीपावली-छठ पर बढ़ेंगी स्पेशल ट्रेनें, पटना जंक्शन पर स्वदेशी चीजाें के इस्तेमाल के लिए चलेगा कैंपेन, जीएम ने किया उद‌्घाटन

पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने गुरुवार की शाम पटना जंक्शन का निरीक्षण किया। एक नंबर प्लेटफार्म के बाहर एटीएम वाले स्थान का चबूतरा हटाकर सुसज्जित करने का निर्देश दिया। मेन बिल्डिंग की पल-पल बदलती लाइटिंग की सराहना की। फिर स्वदेशी चीजाें के इस्तेमाल के लिए अवेरनेस कैंपेन के तहत रेलवे की पहल पर सृजनी संस्था द्वारा लगाए गए स्टाॅल का मुअायना किया। वहां चाक पर मिट्टी के दीए व कुल्हड़ बनाए।

बाद में पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि इसबार दीपावली व छठ में जाे भी यात्री अपने घर अाना चाहते हैं, उन्हें अाने-जाने के लिए कम से कम एक सीट रेलवे मुहैया कराएगी। यात्रियाें काे किसी तरह की परेशानी न हाे इसके लिए पूरी काेशिश हाे रही है। फिलहाल 13 पूजा स्पेशल ट्रेनाें की सूची जारी की गर्इ है। सुविधा स्पेशल ट्रेनाें का परिचालन भी हाे रहा है। जरूरत के अनुसार स्पेशल ट्रेनाें की संख्या बढ़ार्इ जाएगी। जिन ट्रेनाें में गुंजाइश है, उनमें पूजा के दाैरान अतिरिक्त काेच लगाए जा रहे हैं। कुछ ट्रेनाें में स्थायी काेच भी लगाए गए हैं। उन्होंने यात्रियाें से र्इसीअार के फेसबुक काे फाॅलाे करने व लाइक करने की गुजारिश की। साथ ही ट्यूटर हैंडल काे फाॅलाे करने की बात कही। बताया कि इन दाेनाें माध्यमाें पर स्पेशल ट्रेनाें की अपडेटेड जानकारी समेत अन्य जानकारियां अाती रहती हैं।

जीएम ने कहा कि 25 दिनाें तक पटना जंक्शन के नए एसी वेटिंग हाॅल के पास अवेयरनेस कैंपेन चलेगा। सृजनी के स्टाॅल पर कुल्हड़, दीए समेत अन्य स्वदेशी चीजें घर में बनाने के लिए यात्रियाें काे प्रेरित किया जाएगा अाैर बनाना सिखाया भी जाएगा। प्लास्टिक काे पूरी तरह से बाहर करने की लाेगाें से अपील की अाैर कहा कि दीपावली में मिट्टी के दीए ही जलाएं। चाइनीज लाइट का बहिष्कार करें। माैके पर सृजनी की हेमलता शेखावत, सीपीअारअाे राजेश कुमार, दानापुर के सीनियर डीसीएम अाधार राज, एडीअारएम अरविंद रजक, स्टेशन डायरेक्टर डाॅ. नीलेश कुमार उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *