आज भी पटना में होगा जमकर बारिश, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

शनिवार शाम को हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में घुटनाभर पानी लग गया। सड़कों, गलियों व मोहल्लों में एक से दो फुट तक पानी लगा है। जलजमाव के कारण कुछ सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन गई।

बारिश के तुरत बाद तो पटना जंक्शन गोलम्बर (नेहरू मूर्ति) के चारों ओर झील जैसा नजारा दिखने लगा।शहर के फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, गांधी मैदान, एसपी वर्मा रोड, अशोक राजपथ, कंकड़बाग के कुछ सड़कों पर पानी जमा हो गया। इसके अलावा पहले से जलजमाव झेल रहे पाटलिपुत्रा कॉलोनी, खासमहल, भागवत नगर, सरिस्ताबाद, बाजार समिति आदि इलाकों के लोगों की मुसीबत और भी बढ़ गई है। सड़क- गलियों में जमे पानी के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। गोलंबर से आर ब्लॉक जाने वाली सड़क पर तो छोटी कारकी सीट के पास भी पानी घुस गया। एनसीसी अंचल के शाखत्रीनगर नाले के आसपास, एजी कॉलोनी और विद्युत BOARD कॉलोनी में भी हल्का जलजमाव नगर, सिपारा आदि मोहल्ले में कई. की स्थिति बनी हुई है।

राजधानी में आज भी बारिश के आसार : राजधानी सहित सूबे के कई शहरों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। पटना में नौ मिमी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पुरवैया द्वारा लाई गई नमी से पिछले कुछ दिनों से बन रहे बादल बरसे | पिछले दिनों लगातार पारा सामान्य से अधिक था, इसका भी प्रभाव पड़ा है । रविवार को भी पटना, गया और पूर्णिया में बारिश के आसार हैं।

हाथ पर हाथ धरे बैठा है नगर निगम : बांकीपुर अंचल में अशोक राजपथ पर पीरबहोर थाने से लेकर PMCH तक सड़क के किनारे बारिश का पानी जमा हो गया। कहीं पूर्वी लोहानीपुर, जगतनारायण रोड गलियों में जमे पानी के कारण लोगों को काफी हुई। वहीं पाटतिपुत्रा अंचल की पाटलिपुत्रा कॉलोनी को जलजमाव मुक्त करने की बजाय निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

NMCH में बेड तक घुसा पानी : शनिवार की दोपहर हुई मुसलाधार बारिश से कई घंटे भर के लिए जलमग्न होगए। गुरु गोविंद सिंह पथ,जल्ला रोड, बाजार समिति में पानी भर गया। कई गलियों में भी जलजमाव हो गया। वहीं एनएमसीएच के मेडिसीन विभाग में भी पानी घुस गया। जिससे मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हुई। मेडिसीन विभाग के बरामदे व ई वार्ड में पानी भरने के बाद सफाईकर्मियों को पानी निकासी के काम में लगाया गया। एनएमसीएच का मेडिसीन विभाग कस पा राना भवन है | जहां नाले का पानी हमेशा घुस जाता है। विभाग के पांचों वार्ड में भर्ती मरीजों को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है। इधर भवन जर्जर होने से छत से भी पानी टपक रहा है और छत की परत भी गिरने की संभावना बनी है। जिससे मरीज व परिजनों में भय बना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *