अभी-अभी : पटना सहित पूरे बिहार में बदला मौसम, झमाझम बारिश शुरू

PATNA : अभी अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अचानक राजधानी पटना सहित पूरे बिहार का मौसम बदल गया है। असमान में जहां बिजली जोर से कड़क रही है वहीं दूसरी ओर झमाझम बारिश शुरू हो गई है।

भारी जलजमाव की जिल्लत झेल रहे राजधानी के लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से पटना के लोगों की अगले दो दिनों तक चिंता बढ़ सकती है। पटना सहित सूबे के चार जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी मौसम अपडेट के अनुसार पटना, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है।

दरअसल पूर्वी मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना है जो तेजी से नीचे की ओर शिफ्ट हो रहा है। इससे बिहार के कुछ जिलों में भारी और कहीं कहीं आंशिक बारिश हो सकती है। इससे पहले मौसम विज्ञान की ओर से चार अक्टूबर तक भारी बारिश की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान किया गया था। हालांकि पिछले दो दिनों से बारिश बंद होने से लोगों को भारी राहत मिली थी। जलजमाव की स्थिति गंभीर होने के कारण मौसम विभाग के इस अलर्ट ने लोगों की चिंता फिर से बढ़ा दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *