पटना सहित देश भर में ‘बंद’ होगी राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन, उसके बदले चलेगी वंदे भारत ट्रेन

राजधानी की जगह वंदे भारत ट्रेन चलेंगी, तेज होगी रफ्तार, पहले से जल्द पहुंचाएंगी घर : प्रीमियम राजधानी-शताब्दी ट्रेन का युग बीतने जा रहा और उनका स्थान सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस लेने जा रही हैं। दो कुर्सीयान (चेयरकार) वंदे भारत ट्रेन चलाने के बाद रेल मंत्रालय इस साल शयन (स्लीपर) सुविधा वाली वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी कर रहा है।

सेमी हाई स्पीड ट्रेन में तमाम खूबियां होंगी, लेकिन रेलवे की सबसे तेज राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से तीन घंटे पहले पहुंचने के कारण वंदे भारत यात्रियों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेंगी। ईंधन की खपत कम होने के साथ यात्रियों को सफर का नया अनुभव कराएंगी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत में सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन तकनीक है जिससे इसकी रफ्तार में काफी सुधार हुआ है।

बताते चले कि कुछ दिन पहले पेश हुए रेल बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने कहा कि सुरक्षा और क्षमता वृद्धि के लिए 2,000 किमी रेल नेटवर्क को स्वदेशी विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी कवच के तहत लाया जायेगा। बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी और यात्री सवारी अनुभव के साथ 400 नयी पीढ़ी के वंदे भारत रेलवे कार्ट्रेन का निर्माण अगले तीन वर्षों में किया जायेगा और ये पटरी पर दौड़ती नजर आयेंगी। सीतारमण ने कहा कि अगले तीन वर्ष में 100 ‘पीएम गति टर्मिनल’ स्थापित किए जायेंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *