विधानमंडल का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल फागू चौहान को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Desk: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के साथ हो रही है. विधान मंडल परिसर पहुंचने पर राज्यपाल फागू चौहान को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ-साथ संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्यपाल का स्वागत किया है.

सेंट्रल हॉल में अभिभाषण की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान ने कोरोना काल की चुनौतियों के साथ की है. राज्यपाल फागू चौहान ने कहा है कि बिहार सरकार ने कोरोना का हाल में बेहतरीन तरीके से काम किया और कोरोनावायरस से निपटने में सकारात्मक भूमिका निभाई है.

राज्यपाल फागू चौहान ने अभिभाषण के दौरान कहा है कि राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 99 फ़ीसदी से ऊपर है और 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. राज्य सरकार ने कोरोना के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई है. केंद्र सरकार से राज्य सरकार को लगातार सहयोग मिलता रहा है. देश में बनाई गई कोरोना की दो वैक्सीन को फायदा बिहार के लोगों को भी मिला है. बिहार में लगातार कोरोना वैक्सीन देने का सिलसिला जारी है. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दिया गया और अब दूसरे चरण में कोरोना की वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जा रहा है.

राज्यपाल फागू चौहान ने अभिभाषण के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए लगातार सरकार काम कर रही है. विधि व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है कानून व्यवस्था के साथ-साथ विकास सरकार की प्राथमिकता है समाज में सामाजिक सौहार्द बना रहे और आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है.

प्रत्येक जिले में युवाओं के लिए मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने की कार्य योजना है. वैसे युवा जो आईटीआई या पॉलिटेक्निक के जैसे शिक्षा नहीं ले रहे हैं उन्हें इसका लाभ मिलेगा.सात निश्चय पार्ट 2 को पूरे राज्य में लागू करने की कार्य योजना तैयार कर ली गई है. सभी वर्गों के विकास के लिए राज्य सरकार योजनाओं पर काम कर रही है.बिहार में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई और बेहतर तरीके से हो सके इसके लिए हर जिले में एक इंजीनियरिंग और एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है.

तो वहीं बजट सत्र के लिए विधान सभा की पहली बैठक के की शुरुआत स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के प्रारंभिक संबोधन से हुई है. सुबह 11 बजे विधान सभा की बैठक शुरू हुई, जिसमें सभी सदस्यों का विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री समेत उनके मंत्रिमंडल के तमाम सहयोगी भी सदन में मौजूद रहे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य विधायकों की मौजूदगी में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बजट सत्र लंबा है और इस दौरान जनहित के सवालों को सकारात्मक तरीके से उठाए जाने कि वह अपेक्षा करते हैं. सार्थक विचार विमर्श से सदन की कार्यवाही अच्छे तरीके से चल पाए ऐसी उम्मीद है. विजय कुमार सिन्हा ने यह भी कहा कि बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़े लेकिन सदन में सबको अपनी अपनी लक्ष्मण रेखा की पहचान होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सदन लोकतंत्र का मंदिर है और इसमें सरकार की विकास योजनाओं की चर्चा के साथ-साथ विपक्षी सदस्यों को जनहित का सवाल उठाने का अवसर मिलता है लेकिन सब को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि सदन का वक्त बेवजह हंगामे में बर्बाद ना हो.

प्रारंभिक संबोधन के बाद विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य प्रमुख लोगों के साथ राज्यपाल फागू चौहान का स्वागत करने के लिए बाहर निकल गए हैं. 11:30 बजे से सेंट्रल हॉल में राज्यपाल फागू चौहान का संयुक्त सदन में अभिभाषण होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *