रक्षाबंधन से एक दिन पहले दुनिया छोड़ गया दुलारा भाई, पांचो बहन ने भावुक होकर राखी बांध दी विदाई

पांच बहनों का इकलौता भाई रक्षा बंधन के एक दिन पहले ही इस दुनिया से रूखसत हो गया। महीनों से एक-एक रुपए संजोग कर बहनों ने अपने लाडले भाई के लिए इस बार सबसे अच्छी राखी खरीदी थी। ताकि अपने लाडले भाई शिवम को खुश कर सके। उन्हें क्या मालूम था कि जिस भाई के स्वस्थ होने के लिए उन्होंने भगवान से दुआ मांगी है। भगवान उसे ही छीन लेंगे। भाई की मौत की खबर से भूचाल आ गया। मां जहां बेहोश पड़ी थी वहीं बहनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल था। पिता की खामोशी मानों भगवान से पूछ रही हो कि आखिर ऐसा अन्याय मेरे साथ क्यों?

परिवार के लोगों की चीख, चिल्लाहट, क्रंदन तथा कोलाहाल के बीच पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा था। शव यात्रा के पहले रोती-कलपती बहनों ने अपने भाई के शव के हाथ में राखी बांधी। यह ²श्य देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया।

घटना परबलपुर थाना के डुमरी गांव की है। जहां तीन दिन पूर्व उदय सिंह के इकलौते पुत्र शिवम को बुखार लगा था। जिसका इलाज परबलपुर के डॉ. ओम प्रकाश से चल रहा था। मंगलवार को अचानक बुखार बढ़ गया। शरीर का रंग काला पड़ने लगा। लोग घबरा गए। डॉक्टर को दिखाया गया जहां उसे तुरंत बिहारशरीफ के जीवन ज्योति नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। हालत बिगड़ता देख चिकित्सकों ने पटना ले जाने की सलाह दी।

पटना के पीएमसीएच में वेंटिलेटर पर रखा गया। बावजूद वह बच नहीं सका। उसकी मौत की खबर से पूरे परिवार में तूफान आ गया। गांव के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि कल तक धूम-धड़का करने वाला शिवम आज उसके बीच नहीं रहा। परिजनों नें बताया कि शिवम को पीलिया था । बुखार भी लगा था लेकिन चिकित्सकों को जौंडिस पकड़ में नहीं आ सका। मौत की खबर आते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। बताया गया कि उदय सिंह दिल्ली में गार्ड की नौकरी कर घर चलते थे। पांच बेटियों के बाद यह लड़का था। जिसकी उम्र 18 वर्ष थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *