155 देशों से लाए गए जल से हुआ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का अभिषेक, सबने किया रामलला का दर्शन

नई दिल्ली 24 अप्रैल 2023 : निर्माणाधीन राम मंदिर का 155 देशों के जल से अभिषेक, हिन्दू, सिख, जैन व बौद्ध धर्मगुरुओं के साथ 40 देशों से आए करीब चार सौ प्रतिनिधि, सात महाद्वीपों के पांचों महासागरों से आया जल

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इस मंदिर को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है. बताया जाता है कि राम मंदिर का 155 देशों से लाए गए जल से जलाभिषेक हुआ . इस आयोजन में 40 देशों से आए सभी धर्म के धर्मगुरुओं के साथ-साथ 400 प्रतिनिधि शामिल हुए बताया जाता है कि 155 देशों से जल लाए गए थे .

अक्षय तृतीया पर दिल्ली स्टडी ग्रुप और अग्रवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में यहां पहुंचे 400 प्रतिनिधियों को जन्मभूमि पथ के रास्ते ले जाया गया। राम मंदिर परिसर में तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने सभी श्रद्धालुओं को ले जाकर निर्माणाधीन मंदिर की सीढ़ियों पर जलाभिषेक कराया। इस दौरान उन्होंने सभी राजनयिकों और प्रतिनिधियों को राम मंदिर निर्माण के सभी पहलुओं की जानकारी भी दी।

दर्शन अवधि की दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे हिन्दू, सिख, जैन व बौद्ध धर्मगुरुओं के साथ करीब 40 देशों के लगभग 400 प्रतिनिधियों ने जलाभिषेक के उपरान्त रामलला के दर्शन किए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *