‘बच्चे बीमार पड़ें तो मां-बाप को जेल में डालो, परिवार से पूछो कि ऐसे बच्चे क्यों पैदा किए जो बीमार हो रहे

कोरोनाः लोगों को स्वस्थ न रखने वाले राजा को मिले दंड- बोले योग गुरु रामदेव, रामदेव का एक और विवादास्पद बयान : एलोपैथी उपचार के बारे में विवादास्पद बयान देकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के साथ जुबानी जंग में उलझे पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव की एक और कथित टिप्पणी ने राजनीतिक जगत में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, रामदेव ने अब कहा कि जो भी राष्ट्र अपने नागरिकों को स्वस्थ न बनाए, उस राष्ट्र के राजा को दंड मिलना चाहिए।

रामदेव ने यह बात गुरुग्राम के एक योगग्राम शिविर में कही। उन्होंने कहा कि इस देश में ऐसा कानून बनवाएंगे जिससे बीमार पड़ने पर उसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के लिए सजा तय हो। किसी के घर में बच्चे बीमार पड़ते हों, तो वहां मां-बाप को जेल में डाल दो। पहले परिवार को जिम्मेदार ठहराओ कि ऐसे बच्चे क्यों पैदा कर रहे हो, जो बीमार हो रहे हैं। अगर बीमार हो रहे हैं तो योग क्यों नहीं कराया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामदेव ने कहा कि जब वे खुद बच्चे थे, तब मेरा भारत महान लिखा करते थे। बड़े होकर देखा तो हमारा भारत बीमार और लाचार दिखा। कई बीमारियों से ग्रस्त। उन्होंने कहा कि बीमार होना राष्ट्र को ताकतवर बनाना है या कमजोर यह सोचना होगा। योगगुरु ने आगे कहा- “विज्ञान में पढ़ाया जाता है कि आदमी है तो बीमार तो होगा ही। मैं कहता हूं कि योग करेगा तो कभी बीमार नहीं होगा। बाबा बोले ड्रग इंडस्ट्री पूरी दुनिया को बीमार व अनपढ़ रखना चाहती है। जब ये होगा तभी तो उनका राज चलेगा।”

बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में रामदेव ने डॉक्टरों को ही चुनौती दे दी। उन्होंने कहा कि इलाज इन डॉक्टरों ने ही किए हैं, ये दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है। मैं मानता हूं कि इन डॉक्टरों ने बहुत कुछ किया है, लेकिन ये कहना कि इन्हीं डॉक्टरों ने इलाज किया, ये सरासर गलत और तथ्यहीन बात है।

इसके बाद बाबा रामदेव ने डॉक्टरों को चुनौती देते हुए कहा कि एलोपैथी से कोई दस दिन के अंदर प्रोस्टेड कैंसर को ठीक करके दिखा दे तो रामदेव फांसी चढ़ने को तैयार है। ये कॉम्प्टीशन नहीं है, बल्कि ये बताना चाहता हूं कि हमने इसका इलाज करके दिखाया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *