रामनवमी पर डीजे बजाने पर रोक, बिहार सरकार का आदेश- शाेभायात्रा के लिए लेना पड़ेगा लाइसेंस

रामनवमी 2 अप्रैल काे मनाई जाएगी। इस दाैरान शहर के विभिन्न मार्गाें से निकलने वाली शाेभायात्रा डाकबंगला चाैराहे पर पहुंचती है। इसकाे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार काे प्रशासनिक अाैर पुलिस अधिकारियाें के साथ बैठक करने के बाद डीएम कुमार रवि ने कहा कि शाेभायात्रा निकालने जाने वाले मार्ग का लाइसेंस लेना अनिवार्य है। शाेभायात्रा निकालने वाली समिति द्वारा मार्ग की विस्तृत जानकारी अावेदन में ली जाएगी। इस अावेदन पर 10 लाेगाें के हस्ताक्षर नाम, पता अाैर माेबाइल नंबर के साथ रहेगा। इस दाैरान डीजे बजाने, अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करने व आपत्तिजनक नारा लगाने पर पूरी तरह से राेक रहेगी।

अादेश का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। डाकबंगला चाैराहे पर बनाए जाने वाले पंडाल से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित नहीं हाे इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा व दर्शन करने के लिए अाते हैं। यहां की सुरक्षा व विधि व्यवस्था काे लेकर 19 अप्रैल काे बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद चैती छठ अाैर रामनवमी के दाैरान प्रर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान काे प्रतिनियुक्त करने का संयुक्तादेश निकाला जाएगा।

दाखिल खारिज के मामले काे लंबित रखने वाले अाठ राजस्व, कर्मचारियाें से शोकॉज : अाॅनलाइन दाखिल खारिज के मामले काे लंबित रखने वाले कर्मचारियों के खिलाफ शनिवार काे डीएम कुमार रवि बड़ी कार्रवाई की है। समाहरणालय में समीक्षा बैठक के दाैरान डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व राजीव कुमार श्रीवास्तव काे बख्तियारपुर, माेकामा, पंडारक अाैर बाढ़ के अाठ राजस्व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के साथ विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अन्य राजस्वकर्मियों के कार्यों की समीक्षा कर चिह्नित करने व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। भूमि उप सुधार समाहर्ता काे राजस्व कर्मचारियों के कार्य की सशक्त व प्रभावी मॉनिटरिंग करने, अंचलों में रोकड़ पंजी सहित अन्य वित्तीय कामकाजों से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

वहीं, प्रत्येक अंचलाधिकारी को राजस्व कर्मचारी के कार्यों की नियमित समीक्षा करने व प्रगति लाने का निर्देश दिया है। बैठक के दाैरान बख्तियारपुर, घोसवरी, बेलछी, अथमलगोला, मोकामा, पंडारक, बाढ़, दानापुर, विक्रम व खुसरूपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी से दाखिल खारिज के लंबित मामलों के बारे में पूछताछ की गई। इस दाैरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने, लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने, जल जीवन हरियाली, ऑनलाइन दाखिल खारिज, विधि मामले, ऑपरेशन दखलदेहानी, अभियान बसेरा की अंचलवार समीक्षा कई आवश्यक निर्देश दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *