चिराग के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी पासवान की पहली पत्नी, पशुपति पारस के खिलाफ दूसरी पत्नी मैदान में

हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार का हाजीपुर लोकसभा सीट बिहार के दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पारंपरिक सीट है जिस पर उनके बेटे चिराग पासवान ने दावा ठोक दिया है. वही हाजीपुर लोकसभा सीट के वर्तमान सांसद और रामविलास पासवान की छोटे भाई पशुपति पारस का कहना है कि हाजीपुर सीट से हुए हर हाल में चुनाव लड़ेंगे उन्हें कोई नहीं हरा सकता. एक तरह से कहा जाए तो चाचा और भतीजा के बीच जुबानी जंग जारी है.

इसी बीच अब हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर रामविलास पासवान की दोनों पत्नी की एंट्री हो चुकी है. अब आपको आश्चर्य लग रहा होगा कि हाजीपुर लोकसभा सीट और रामविलास पासवान की दोनों पत्नी का क्या संबंध है. तो आई बारी-बारी से आपको पूरा मामला बताते हैं.

हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चाचा और भतीजा में जुबानी जंग जारी था इसी बीच भतीजे ने पत्रकारों के सामने आकर बयान दिया कि हाजीपुर उनके पिता की पारंपरिक सीट है और इसीलिए अगर यहां से उनकी मां चुनाव लड़ती है तो जीत आसानी से मिल जाएगी. फिर क्या था मीडिया में हाय तौबा मचाने लगा और आखिरकार पशुपति पारस सामने आए और उन्होंने भी बड़ा बयान दे दिया.

चाचा पशुपति पारस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर चिराग पासवान हाजीपुर सीट से मेरे खिलाफ अपनी मां को चुनाव में उतरते हैं तो मैं भी जमुई में चिराग पासवान के खिलाफ उनकी बड़ी मां अर्थात रामविलास पासवान की पहली पत्नी या उनकी बड़ी बेटी को उतार सकता हूं.

एक तरह से कहा जाए तो चिराग पासवान और पशुपति पारस के खिलाफ रामविलास पासवान की दोनों पत्नी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. अब देखना दिलचस्प होता है कि हाजीपुर लोकसभा सीट से पशुपति पारस और चिराग पासवान की मां में किसकी जीत होती है. दूसरी ओरिया भी देखना दिलचस्प होगा कि अगर जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान और रामविलास पासवान की पहली पत्नी चुनाव लड़ती है तो रिजल्ट क्या आता है..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *