लाकडाउन में बढ़ा रामविलास पासवान की दाढ़ी, पुत्र चिराग ने खुद से कर डाली हजामत, वीडियो वायरल

रामविलास पासवान के गांव गया था तो उनके रिश्तेदारों ने कहा था, वे अपने लुक को लेकर कभी कम्प्रोमाइज नहीं करते हैं। अब इस वीडियो में देखिये, जब उनकी बाल दाढ़ी बढ़ गयी तो उनके बेटे चिराग पासवान ने किस तरह उनकी शेविंग की। अब यह स्किल हम सभी लोगों को सीखना पड़ेगा।

लॉकडाउन की अजब-गजब तस्वीरों में इसे शुमार कर सकते हैं आप । बिल्कुल खास हैं ये तस्वीरें । ये तस्वीरें देख कर आप कह उठेंगे बेटा हो तो ऐसा। चिराग पासवन के अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। लेकिन आप इससे सीख भी ले सकते हैं। लॉकडाउन का वक्त है। क्या आम, क्या खास सभी घरों में कैद हैं।

घर में ही अपना वक्त काट रहे हैं क्योंकि कोरोना जैसी महामारी को घर में रहकर मात दिया जा सकता है। ऐसे में घर में रहने के दौरान कुछ ऐसे पल सामने आ ही जाते हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया में शेयर किए बिना नहीं रह सकते। कुछ ऐसा ही वीडियो शेयर किया बिहार के जमुई से सांसद और एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान।

one-nation-one-ration-card

वीडियो में वे केन्द्र सरकार में मंत्री और अपने पिता रामविलास पासवान की शेविंग करते दिख रहे हैं। वीडियो को जिस अंदाज में चिराग पासवान ने ट्वीट किया है वो भी बड़ा ही मजेदार है। वीडियो को फास्ट फार्वर्ड मोड में बना कर डाला गया है। चिराग कभी अपने पिता के राइट तो कभी लेफ्ट जाकर बड़ी मेहनत करते हुए उनकी शेविंग करते दिख रहे हैं।

चिराग पासवान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा है कि ये मुश्किलों का दौर है , लेकिन लॉकडाउन का ये एक बेहतरीन उजला पक्ष भी है। इस मौके पर मुझे अपनी छिपी प्रतिभा का पता चल गया है। उन्होनें लिखा है कि कोरोना से लड़ाई की इस घड़ी में ये मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत क्षण है। जिसे मैं भूलना नहीं चाहूंगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *