‘पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई होंगे असम में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार’

कांग्रेस नेता का दावा- पूर्व CJI रंजन गोगोई होंगे असम में BJP के CM उम्मीदवार

गुवाहाटी. असम में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Assam Assembly Election) को लेकर अभी से सुगबुगाहट तेज हो गई है. असम (Assam) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) ने दावा किया है कि अगले विधानसभा चुनाव में पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. गोगोई ने कहा कि मुझे खबर मिली है कि रंजन गोगोई का नाम अगले साल होने वाले असम विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवारों की लिस्ट में है.

कांग्रेस नेता तरुण गोगोई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि असम के विधानसभा चुनाव में रंजन गोगोई को बीजेपी अपना सीएम चेहरा बना सकती है. उन्होंने कहा कि पूर्व चीफ जस्टिस राज्यसभा जा सकते हैं तो वह बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी हो सकते हैं. गोगोई ने कहा अयोध्या में राम मंदिर केस में आए फैसले से बीजेपी रंजन गोगोई से काफी खुश थी. ये सब राजनीति है. रंजन गोगाई ने राज्यसभा जाना स्वीकार कर राजनीति के दरवाजे खोले.

तरुण गोगोई ने कहा कि वह बहुत आराम से मानवाधिकार आयोग या फिर अन्य किसी बड़े संगठन के चेयरमैन हो सकते हैं लेकिन उनकी राजनीतिक महत्वकांक्षाएं हैं. यही कारण है कि उन्होंने राज्यसभा से राजनीति में आना स्वीकार किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से वो विधानसभा चुनाव में सीएम प्रत्याशी नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि असम में महागठबंधन बने और बीजेपी को किसी भी तरह से रोका जा सके.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *