इस्तीफा देने वाली बिहार के नरकटियागंज की भाजपा महिला विधायक का विवादों से रहा है पुराना नाता

PATNA-बिहार बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज सीट से पार्टी की विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार को इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि रश्मि वर्मा ने निजी वजहों से अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया है। हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

भाजपा विधायक रश्मि वर्मा इस्तीफा मामला प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल जी का बयान परिवारिक विवाद में किसी परिजन की टिप्पणी से आहत होकर उन्होंने पत्र लिखा, मेरी इस विषय में उनसे बात हो चुकी है,समस्या पारिवारिक है, इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं ,प्रकरण को बंद समझा जाए

भाजपा की नरटकटियागंज विधायक ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। रश्मि वर्मा ने अपने इस्तीफे में ये लिखा है कि वो अपनी निजी कारणों से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने इस्तीफे के लेटर के साथ अपना फोटो जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही इसे विधानसभा अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को सौंप देंगी। भास्कर सूत्रों की माने तो वो कल ही अपना इस्तीफा सौंपेंगी। इसके पहले वो मीडियो के सामने आईं और इसका ऐलान किया।

भाजपा की विधायक रश्मि वर्मा का नाम दिसंबर 2020 में चर्चा में आया था, तब उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली थी। उन्होंने थाने में शिकायत की थी कि उनसे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है। इसी तरह का मामला साल 2015 में चुनाव के दौरान ही सामने आया था। उन्होंने धमकी भरा खत मिलने की शिकायत पुलिस से की थी। पत्र में लिखा था तुम्हारे चुनाव लड़ने और नॉमिनेशन करने से हम लोगों के लक्ष्य में बाधा पहुंच रही है।

विवाद का सिलसिला यही नहीं थमा। हंगामा तब मच गया जब रश्मि वर्मा के कार्यालय के बाहर टाइम बम होने की खबर मिली। इस बम के साथ भी धमकी भरा खत था, जिसको लेकर रश्मि वर्मा ने शिकारपुर थाने में शिकायत की थी। टाइम बम होने की खबर ने पुलिस की नींद उड़ा दी और जांच के लिए मुजफ्फरपुर से विशेष टीम बुलाई गई, जिसमें बम नकली निकला। इसके बाद रश्मि वर्मा की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। माना जाता है इस घटना के कारण ही रश्मि वर्मा को खूब सहानुभूति मिली और उन्हें निर्दलीय होने के बाद भी 39 हजार 200 वोट मिले।

चुनाव खत्म होने के बाद जब जांच पूरी हुई तो पता चला कि धमकी भरा पत्र भी बम की तरह नकली था। इस मामले में पुलिस ने रश्मि वर्मा के करीबियों से पूछताछ की, जिसमें ये पता चला कि यह काम उनके करीबी रहे शहनवाज नाम के शख्स ने किया था। शहनवाज ने कहा था कि रश्मि वर्मा ने खुद अपने कार्यालय में ये बम रखवाया था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *