अब रवीश कुमार का क्या होगा, सेबी ने अदाणी को NDTV का शेयर ख़रीदने की अनुमति दे दी है
पत्रकारिता जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है कि एनडीटीवी को खरीदने के लिए सेबी ने अदानी को ऑर्डर दे दिया है. आसान भाषा में कहा जाए तो अडानी ग्रुप अब आसानी से एनडीटीवी ग्रुप का अधिग्रहण कर पाएगा. सवाल उठता है कि विरोधी खेमा के प्रखर स्वर पत्रकार रवीश कुमार का क्या होगा. चार रवीश कुमार अडानी के नेतृत्व में एमपी सीजी न्यूज़ में काम करेंगे या छोड़ देंगे.
हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि अडानी ग्रुप के साथ रवीश कुमार काम करने में सहज नहीं है संभव है वह नौकरी फोड़ने का फैसला ले सकते हैं. कुछ दिन पहले ही रवीश कुमार ने अपना यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज का मोनेटाइजेशन ऑन किया है. अगर आमदनी की बात करें तो रवीश का एक-एक वीडियो मिलियन व्यूज से ऊपर जाता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो जितनी सैलरी एनडीटीवी रवीश को देती है उतने पैसे वह कहीं भी कमा सकते हैं.

अपने फेसबुक पोस्ट में रवीश कुमार लिखते हैं कि भारत से ख़बर है कि सेबी ने अदाणी को NDTV का शेयर ख़रीदने की अनुमति दे दी है। आज ही न्यू यॉर्क के IFC सेंटर में विनय शुक्ला की फ़िल्म While We Watched का प्रीमियर है। मनीष ने याद दिला दिया कि रूबीना को क्यों नहीं बुलाए। तो मैंने रूबीना ख़ान शापू को फोन घुमा दिया। मैं रूबीना से फ़ोन पर बात कर रहा था जिन्होंने मुझे इस कंपनी में चिट्ठी छाँटने का काम दिया था और मुझे स्मार्ट दिखने वाले कपड़े पहनने से लेकर हर तरह की तमीज़ सिखाई ।
काम सिखाया। रूबीना प्रिंसटन में रहती हैं। उनके बच्चे बीमार हैं। वो आ नहीं सकेंगी। बस मेरे मुँह से निकल गया कि आप आतीं तो आपसे लिपट जाता। आपके कारण यहाँ मेरी कहानी शुरू हुई थी। मेरी कहानी यहाँ न्यूयार्क में दिखाई जा रही है । और कंपनी की कहानी किसी और दिशा में जाने की ख़बर आई है। मैं संयोगों और विडंबनाओं के तूफ़ान में खड़ा मुस्कुरा रहा हूँ । मुझे इसी वक्त रूबीना से मिलने का मन कर रहा है। उनसे यही वादा किया कि मुस्कुराता रहूँगा।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं