रवीश कुमार ने एनडीटीवी से दिया इस्तीफा, कहा अडानी के पास पैसे बहुत हैं, मुझे नहीं खरीद पाएगा

रवीश कुमार ने एनडीटीवी चैनल से इस्तीफा दे दिया है इस बात का विधिवत ऐलान टीवी चैनल की ओर से उसमें काम कर रहे कर्मचारियों को मेल के माध्यम से कर दिया गया है. ऐसे ही लोगों को पता चला कि अब रवीश कुमार एनडीटीवी में नहीं है वैसे ही सोशल मीडिया पर एनडीटीवी और रवीश कुमार ट्रेड करने लगे. इसी बीच रवीश कुमार का कुछ दिन पुराना एक छोटा सा वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. संभवत यह वीडियो रवीश के अमेरिका के न्यूयॉर्क यात्रा का है. वीडियो में रवीश कहते हैं कि सेबी ने अदानी ग्रुप को एनडीटीवी का टेकओवर करने का परमिशन दे दिया है. सेठ के पास पैसे बहुत है लेकिन वह मुझे नहीं खरीद पाएगा.

कला की इस्तीफा देने के बाद से अभी तक रवीश कुमार ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है. आज सुबह-सुबह उनके फेसबुक पेज एक नई पोस्ट की गई है. इसमें रवीश कुमार ने एक यूट्यूब लिंक दिया है और लोगों से कहा है कि

तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं
ज़रा आँखों पे पलकें गिरा दो….

है न कमाल….अच्छे गाने सुनते रहिए।

रवीश के इस्तीफा पर वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने लिखा है कि

रवीश के इस्तीफे पर जश्न मनाने वालों में एक बात कॉमन है .
सबके सब मोदी की सत्ता के पादुका पूजक हैं .

न्यूज रूम के रीढ़ विहीन मोदीवादी पुतले इस दिन का सालों से इंतज़ार कर रहे थे .

रवीश के लिए ये शेर
जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *