CM नीतीश पर रविश ने कसा तंज, कहा- ज्ञान देने के बदले अगर आप सिस्टम ठीक करते तो अच्छा था

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नैतिक शिक्षा दे रहे हैं कि शादी ब्याह न करें। भीड़ न करें। अच्छा है सब नैतिक शिक्षा देकर निकलना चाहते हैं। अस्पताल और दवा के इंतज़ाम पर कोई नैतिक शिक्षा नहीं दे रहा है।

कौन नैतिक शिक्षा नहीं है कि वेंटिलेटर लगाने से कौन रोका था। क्यों नहीं है वेंटिलेटर। बताइये कितना वेंटिलेटर लगाए थे? बीस साल में या पिछले एक साल में? अस्पताल को बेहतर करने से कौन रोका था। अपना सिस्टम हाथ से निकल गया है और नैतिक ज्ञान बाँट रहे हैं।

बिल्कुल शादी ब्याह में नहीं जाना चाहिए न किसी सामुदायिक आयोजन में। इसे सुनिश्चित कराइये। प्रशासन से कि ऐसे आयोजन बंद हों। लोग यहाँ मर गए तड़प तड़प कर, अब नैतिक शिक्षा देने के बहाने समाज के बीच चेहरा दिखा रहे हैं कि आप शादी ब्याह कैंसल कर दें। कमाल हैं। कर देते हैं शादी ब्याह कैंसल लेकिन सरकार को कैसे कैंसल करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *