राहुल गांधी पर बोले बिहार के MP रविशंकर, जीजाजी वाड्रा सहित आपका पूरा परिवार घोटालेबाज है

PATNA-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ल्रोकसभा में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण को ‘अनर्गल एवं झूठ का पुरलिंदा’ करार देते हुए उन पर आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया और उन्हें अपने वक्तव्य को प्रमाणित करने की चुनौती दी। भ्राजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री राहुल गाँधी पर जम कर निशाना साधा और कांग्रेस के भ्रष्ट्राचार का खुलासा करते हुए राहुल गाँधी के वक्तव्य को झूठ का पुलिंदा बताया। श्री प्रसाद ने कहा कि राहुल गाँधी ने संसद में जो कुछ कहा है, वह झूठ का पुर्लिंदा है। झूठे आरोप लगाना और फिर भाग जाना राहुल गाँधी की आदत रही है। राहुल गाँधी हमेशा झूठ की राजनीति करते रहे हैं। राहुल गाँधी झूठ तो इतना बोलते हैं कि उच्चतम न्‍यायालयके आदेश के बारे में भी झूठ बोल देते हैं और बाद में उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ती है। कांग्रेस में नीचे से लेकर शीर्ष तक सभी नेता भ्रष्टाचार के आरोपी हैं। उन्होंने पूछा, “राहुल गाँधी जी, आप और आपकी माताजी स्वयं नेशनल हेराल्ड मामले में हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में बेल पर चल रहे हैं। आपकी बहन ने जेल गए एक बैंकर को करोड़ों रुपये में एक पेंटिंग बेची थी, यह भी देश की जनता जानती है।

रॉबर्ट वाड्रा के भ्रष्टाचार के किस्से तो जगजाहिर हैं ही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार तो घोटाल्रों की सरकार के ही रूप में विख्यात थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कांग्रेस की संप्रग सरकार के 4० वर्षो में लगभग 32 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए। राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी को याद रखना चाहिए कि उन्नकी झूठ की राजनीति कभी भी सफल नहीं होने वाली क्‍योंकि देश की जनता उनके
हथकंडों को अलीभांति जानती और समझती है।

श्री गाँधी पर हमला जारी रखते हुए श्री प्रसाद ने कहा,“राहुल गाँधी जी, आप जवाब दीजिये कि नेशनल हेराल्ड घोटाला क्या है? आप बताइये कि किस तरह आपने और आपके परिवार ने देश भर में फैली हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति हड़प ली। आपके ऊपर इस मामले में अभी भी मुकदमा चलत्र रहा है। अमेठी में किस तरह राजीव गाँधी ट्रस्ट ने गैर-कानूनी ढंग से जमीन कब्जाई हुई थी, इससे भी पूरा देश वाकिफ है। बाद में हमारी सरकार में उसे रिकवर किया गया। अगस्ता वेस्टलैंड में कमीशन किसने कमाया राहुल गाँधी जी, जवाब दीजिये। इसमें तो रिश्वत वाली बात इटली की अदाल्रत में भी साबित हुई।”

श्री प्रसाद ने कहा कि राजीव गाँधी फाउंडेशन में तो चीन से पैसा आया। इससे भी संतोष नहीं हुआ तो राजीव गांधी फाउंडेशन को जाकिर नाइक से भी पैसा मित्रा। इस फाउंडेशन को यस बैंक में घोटात्रे के आरोपी से भी पैसा मित्रा जो आज कलर जेत में हैं। मतलब जहाँ से पैसा मिले, वहां से राजीव गाँधी फाउंडेशन में पैसा लेलो। राहुल गाँधी का और उनके परिवार का यही व्यवहार है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और देश के विकास के लिए अहर्निश समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसे ईमानदार नेता पर राहुल गाँधी ने बेबुनियाद, ‘तथ्यहीन, झूठे और शर्मनाक आरोप लगाए हैं, इसकी जितनी भी निंदा की जाय, कम है। राहुल गाँधी बताएं कि वाड़ा- डीएलएफ घोटाला क्या है? राहुल गाँधी बताएं कि किस तरह रॉबर्ट वाड़ा ने सस्ते दर पर जमीन लेकर महंगी कीमत पर बेच दिया। राहुल्र गाँधी बताएं कि किस तरह राजस्थान के बीकानेर में रॉबर्ट वाड़ा ने लैंड डील में घोटाला किया। ये सब मामल्रे अभी अदालत में चल्र रहे हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *