अहमदाबाद – RCB vs PBKS IPL 2025 Final मुकाबला 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इस बड़े मुकाबले में मौसम का पारा कुछ गड़बड़ कर सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को अहमदाबाद में बारिश हो सकती है। ऐसे में सवाल ये है कि अगर बारिश की वजह से फाइनल मैच रद्द हो गया, तो आईपीएल 2025 का चैंपियन कौन बनेगा?
बारिश ने पहले भी डाला था असर
कुछ दिन पहले ही पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर-2 हुआ था। उस मैच में भी बारिश ने करीब 2 घंटे की देरी कर दी थी। फैंस को डर लगने लगा था कि कहीं मैच रद्द ना हो जाए, लेकिन बाद में खेल शुरू हुआ और पंजाब ने जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बना ली।
RCB vs PBKS IPL 2025 Final में अगर बारिश हुई तो क्या होगा?
- अगर 3 जून को बारिश हो गई और मैच पूरा नहीं हो सका, तो BCCI ने 4 जून को रिजर्व-डे रखा है।
- यानी अगर पहले दिन खेल ना हो सका, तो अगले दिन पूरा मैच कराया जाएगा।
लेकिन…अगर दोनों दिन यानी 3 और 4 जून को भी बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया, तो? तो फिर… पंजाब किंग्स बन जाएगी चैंपियन!
जी हां, अगर बारिश के कारण दोनों दिन मैच नहीं हो पाया, तो पंजाब किंग्स को विजेता घोषित कर दिया जाएगा, क्योंकि लीग स्टेज में उसका प्रदर्शन बेंगलुरु से बेहतर रहा था और वह पॉइंट्स टेबल में RCB से ऊपर थी।
फैंस के लिए दोहरी टेंशन
इस मैच में जो भी जीते, वो आईपीएल की ट्रॉफी पहली बार अपने नाम करेगा। RCB और PBKS दोनों ही टीमों ने आज तक खिताब नहीं जीता है, ऐसे में फैंस को एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा।
लेकिन अगर बारिश ने खेल में खलल डाला, तो बेंगलुरु के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि बिना खेले ही पंजाब चैंपियन बन जाएगा।
इसे भी पढे: शुभमन गिल ने हार्दिक पंड्या से अनबन की अफवाहों पर लगाया फुलस्टॉप, कहा – “सिर्फ प्यार है, और कुछ नहीं”
मौसम कैसा रहेगा फाइनल के दिन?
- दिन में हल्की बारिश हो सकती है।
- Accuweather के मुताबिक, करीब एक घंटे की बारिश की संभावना है।
- शाम को तापमान 38 डिग्री से 27 डिग्री तक गिर सकता है।
- शाम में भी बूंदाबांदी हो सकती है।
नतीजा क्या निकल सकता है?
स्थिति | नतीजा |
---|---|
मैच हुआ | जो जीतेगा वही चैंपियन |
3 जून को बारिश, 4 जून को मैच हुआ | जो जीतेगा वही चैंपियन |
दोनों दिन मैच नहीं हुआ | पंजाब किंग्स बनेगी विजेता |
फैंस करें दुआ
फाइनल मुकाबला बेहद खास है, क्योंकि ये दोनों टीमों के लिए पहली ट्रॉफी का मौका है। ऐसे में फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि बारिश ना हो और मैदान में जोरदार मुकाबला देखने को मिले।