नीतीश को RCP का खुला चैलेंज, कहा- मुझे जदयू से निष्कासित करने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर मोतिहारीं पहुचे । मोतिहारीं आगमन के साथ ही वे जिला के विभिन्न प्रखंडों में अपने समर्थकों से मुलाकात किये। जगह-जगह अपने समर्थकों के साथ आरसीपी सिंह संक्षिप्त संवाद करते दिखे हैं। साथ ही जदयू से निष्कासन पर उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे पार्टी से निष्कासित करने वाला कोई पैदा हीं नहीं हुआ है। मैंने खुद पार्टी छोड़ी है।आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि उनकी हालत कैसी हो गई है।आप लोग देख नहीं रहे हैं।बिहार छोड़कर यूपी के फूलपुर में चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बताया कि वे दौरा पर नहीं आए हैं। जिला के अपने साथी से मिलने आए हैं।इसी क्रम में अरेराज महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की है और साथियों से मिलकर उनका हाल जान रहे हैं।उन्होंने जदयू छोड़ने को कहा कि उन्हें जदयू से निकालने वाला कोई पैदा हीं नहीं हुआ है।मैंने खुद अपने आपको उनसे अलग कर लिया।क्योंकि उनका रास्ता अलग हो गया।

नई पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अभी आगे पता चलेगा।वहीं भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर कहा कि उसके लिए अभी इंतजार कीजिए।आरसीपी सिंह ने बिहार के वर्तमान में नई गठबंधन के सरकार को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि यह गठबंधन बिल्कुल नाजायज है।जनता ने वोट एनडीए गठबंधन के लिए दिया था।जनता के जनादेश का हरण करके कहां चले गए।इनको कोई माफ नहीं करेगा।इसलिए बिहार छोड़कर यूपी में चुनाव लड़ने जा रहे हैं।क्योंकि वह अब जान चुके हैं कि बिहार से बाहर हो जायेंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

बाइट….आरसीपी सिंह…पूर्व केंद्रीय मंत्री

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *