कश्मीर और तीन तलाक के मसले पर BJP के जाल में फंसी JDU, सवाल पूछने पर भ’ड़के RCP सिंह
कश्मीर और तीन तलाक के मसले पर BJP के जाल में फंसी JDU को इन मुद्दों पर कोई जबाब नहीं सूझ रहा है. जदयू के दिग्गज नेताओं के जुबान बन्द हो चुके हैं।आज नीतीश के सेनापति RCP सिंह से जब मीडिया ने सवाल पूछा तो वे अपना आ’पा खो बैठे। RCP केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। हां अपनी भड़ास मीडिया पर जरूर निकाल दी.
बताते चले किजम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के मामले में जेडीयू ने एनडीए सरकार का संसद में साथ नहीं दिया और पार्टी ने राज्यसभा और लोकसभा से वॉक आउट कर दिया. इस मामले में हुई प्रतिक्रियाओं के बीच हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने धारा 370 के मामले में पार्टी का रुख साफ किया और कहा कि अब जबकि यह कानून बन गया है तो ऐसे में अब इसका विरोध नहीं होना चाहिए.
इस बीच मीडिया ने जब सीएम नीतीश कुमार से इस मामले में सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री इस सवाल को टाल गए और मीडिया को ही नसीहत देने लगे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसके अलावा भी और भी कई मुद्दे हैं जिनपर ध्यान देने की जरुरत है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने इस बिल को राज्यसभा और लोकसभा से पास कराकर जम्मू और कश्मीर से धारा 370 और 35a को खत्म कर दिया था. जेडीयू ने इस मामले में देखा जाए तो दोनों सदनों से वॉक आउट कर एनडीए सरकार को राजनीतिक तौर पर फायदा ही पहुंचाया था. लेकिन पार्टी में आम राय यही थी कि दोनों सदनों में इस बिल का विरोध किया जाए.