अगर आप लाकडाउन में वापस आना चाहते हैं बिहार तो अभी फिलअप करें अनलाइन फार्म, नहीं होगी परेशानी

कई राज्यों ने ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से प्रवासी साथियों को उनके घर भेजने की व्यवस्था प्रारम्भ की है। यदि आप सूची में अंकित किसी राज्य में हैं तो सम्बंधित राज्य द्वारा जारी लिंक की सहायता से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने विभिन्न राज्यों का लिंक शेयर करते हुए लिखा है कि माननीयपूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा जी का आभार। मेरे अनुरोध पर उन्होंने विभिन्न प्रदेशों के वेबसाइट जिस पर प्रवासी बिहारियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाना है, उनकी सूची भेज दी। बाकी प्रदेशों की भी सूची मैं शीघ्र लगा दूंगा। वैसे मैं बता दूं कि जिस राज्य में जो फंसे हैं और वहां के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया है तो उस राज्य की सरकार ने उनका रजिस्ट्रेशन ले लिया है और रेलवे को सूचना भी दे दी गई है ।

रेलवे में अभी तक पूरे भारत से विभिन्न राज्यों में लौटने के लिए 29 लाख वैसे लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जो घर वापस जाना चाहते हैं। सभी सरकारों के साथ माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी कोऑर्डिनेट करके विभिन्न स्थानों से प्रवासियों को अपने प्रदेश भेजने का काम कर रहे हैं।

Madhya Pradesh https://mapit.gov.in/covid-19/ Gujarat https://www.digitalgujarat.gov.in/loginapp/CitizenLogi maspx Punjab lutp://covidhelp.punjab.gov.in Maharashtra https://covid19.mhpolice.in/
Rajasthan https://emitraapp.raj asthan.gov.in/emitraApps/covidl 9 MigrantRegistrationService Himachal Pradesh http://covidepass.hp.gov.in/

J &K https://serviceonline.gov.in/directApply.do? serviceId= 13 7 1 Ladakh https://leh.nic.in/epass/ Tamil Nadu https://tnepass.tnega.org/ Haryana https://edisha.gov.in/eForms/RegisterMigrants Karnataka https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/Engl is Uttarakhand http://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php Odisha https://covid 19regd.odisha.gov.in/ Delhi http.//delhipolice nic in/ click on movement pass tab

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *