बिहार के जमीन मालिक सावधान, नकली रजिस्ट्री घोटाले का भंडाफोड़, मालकिन को पता नहीं, बिक गई जमीन

PATNA- मालकिन को पता नहीं, जमीन की हाे गई रजिस्ट्री, तत्कालीन रजिस्ट्रार समेत 10 पर केस दर्जछज्जूबाग निबंधन कार्यालय : छज्जूबाग स्थित निबंधन कार्यालय में फर्जी रजिस्ट्री का एक बड़ा मामला सामने आया है। जालसाजों ने कंकड़बाग के अशाेकनगर 14 ए की रहने वाली वृद्धा गायत्री देवी की रूपसपुर की 1540 वर्गफीट जमीन किसी कंचन देवी के नाम से पिछले साल 9 मार्च काे फर्जी रजिस्ट्री करा दी।

गायत्री देवी की जगह पर किसी दूसरी महिला काे खड़ा करा दिया और रजिस्ट्री करा दी। दानापुर अंचल कार्यालय से इस जमीन का दाखिल खारिज भी कर दिया गया। गायत्री देवी ने छज्जूबाग के तत्कालीन रजिस्ट्रार के अलावा इस दफ्तर के कर्मी अरुण कुमार महाराज, अजीत कुमार, नाैबतपुर के एसबीआई के स्टाफ संजय कुमार, जमीन की खरीदार कंचन देवी, दानापुर के तत्कालीन अंचलाधिकारी, CI, हलका कर्मचारी, पहचानकर्ता हरदासपुर जलालपुर के शत्रुघ्न प्रसाद, रूपसपुर के ठेकेदार हरेंद्र कुमार उर्फ हरिनंदन कुमार के खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस दर्ज कराया है।

थानेदार रंजीत वत्स ने मामले की छानबीन होगी। गायत्री के पति अशाेक कुमार सिंह ने बताया कि यह जमीन 1991 में खरीदी गई थी। तब से इसकी रसीद कटवा रहे हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *