Reliance ने की सैलरी में कटौती, केवल 15 लाख से कम पैकेज वालों को छूट, मुकेश अंबानी पूरे साल नहीं लेंगे वेतन

कोरोना संकट के कारण देश में हुए लॉक डाउन में देश के तमाम कंपनियों में सैलरी कट के फैसले के बाद अब भारत के सबसे बड़े कारोबारी समूह रिलायंस ने भी कर्मचारियों के वेतन में कटौती का फैसला लिया है।

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समूह ने कहा कि कंपनी के पूरे बोर्ड और सीनियर अधिकारियों ने 30 से 50 फीसदी तक के सैलरी कट का फैसला लिया है। कोरोना वायरस के संकट के चलते पैदा हुई आर्थिक तंगी से निपटने के लिए कंपनी ने लागत में कमी करने का यह फैसला लिया है। कंपनी के बयान के मुताबिक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 में कोई सैलरी नहीं लेंगे।

कंपनी की ओर से कहा गया है, ‘कोरोना के इस संकट के चलते हाइड्रोकार्बन बिजनेस बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *