जियो का शानदार आफर, एक साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज, हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल फ्री

बार-बार रिचार्ज की छुट्टी! जियो के किफायती रिचार्ज में डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, 1 साल वैलिडिटी : Reliance Jio Annual Recharge Plans: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। कंपनी अलग-अलग कीमत और वैलिडिटी के आधार पर कई सारे किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। जियो के पास 1 साल की वैलिडिटी वाले तीन रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। Reliance Jio के पास 2,999 रुपये और 2,545 रुपये वाले दो ऐनुअल रिचार्ज प्लान के अलावा 3662 रुपये वाला प्रीपेड पैक भी है।

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो के पास Popular, Entertainment, Data Booster, Annual, JioPhone, Data Packs, No Daily Limit, JioPhone Data Add-on, ISD, 5G Upgrade, International Roaming जैसी कैटिगिरी में प्रीपेड प्लान हैं। आज हम आपको बता रहे हैं जियो के लेटेस्ट और पॉप्युलर ऐनुअल प्लान के बारे में जिसकी कीमत 3,662 रुपये है। जानिए इस किफायती प्लान में जियो ग्राहकों को क्या-कुछ फायदे ऑफर किए जा रहे हैं।

3662 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 3662 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल है। ग्राहकों को इस प्लान में कुल 2.5 जीबी डेली डेटा ऑफर किया जाता है। जियो के इस पैक में कुल 912.5 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

Reliance Jio के इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। यानी देशभर में किसी भी नेटवर्क पर बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। जियो के इस पैक में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।

बात करें प्लान में मिलने वाले OTT ऑफर्स की तो इस रिचार्ज पैक में Sony LIV, ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा पैक में JioTV, JioCinema और JioCloud की मेंबरशिप भी मुफ्त मिलती है। गौर करने वाली बात है कि इस प्लान में Sony LIV और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन JioTV ऐप के जरिए मिलता है। जियो के 5G नेटवर्क को इस्तेमाल कर रहे ग्राहक इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा को खर्च कर सकते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *