दिग्गज कार कंपनी Renault ने ग्लोबली अपनी नई Renault Boreal एसयूवी को लांच किया है। यह 565 लीटर बूट स्पेस के साथ आने वाली एसयूवी है जो की भारत के बाजार में भी जल्द देखने मिलेगी। इसके फीचर्स और कीमतों की जानकारी आप आगे पढ़ पाएगे।
Renault Boreal लुक्स
Renault Boreal का डिजाइन देखने में काफी बोल्ड और मॉडर्न लगता है। फ्रंट में बड़ी ग्रिल और LED हेडलैंप्स मिल सकते हैं साथ ही साइड प्रोफाइल में स्टाइलिश अलॉय व्हील्स और स्ट्रॉंग बॉडी लाइन्स भी रहने वाली हैं। एसयूवी के रियर में LED टेल लैंप्स और स्पोर्टी बम्पर दिया गया है। कार का बिल्ड क्वालिटी अच्छा रहने की है और यह रोड पर प्रीमियम लुक देने वाली है।
Renault Boreal इंजन परफॉरमेंस
Renault Boreal में 1.3L टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो 138hp पावर और 240Nm टॉर्क बनाने वाला है। इसी के साथ 6 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन रहेगा जिससे की गियर शिफ्टिंग स्मूथ होगी। कार में इको मोड में फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर मिलेगी जबकि स्पोर्ट मोड में परफॉरमेंस काफी बढ़ जाएगा।
Renault Boreal सेफ्टी फीचर्स
Renault Boreal में सेफ्टी को काफी एडवांस लेवल पर ले जाया गया है। इसमें आपको लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है जिसमें 24 सेफ्टी फीचर्स शामिल रहने वाले हैं। इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़े – Suzuki Wagonr ने फिर गाड़ दिया झंडा बनी बेस्ट सेलिंग कार, 34km हैं माइलेज
Renault Boreal इंटीरियर फीचर्स
इस एसयूवी के इंटीरियर में डुअल 10 इंच की स्क्रीन मिलने वाली है जिसमें एक ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन है। पावर्ड फ्रंट सीट्स के साथ हीटेड और वेंटिलेटेड फंक्शन भी मिलने वाले है। आरामदायक डुअल जोन ऑटोमैटिक AC से ड्राइवर और पैसेंजर अलग अलग टेंपरेचर सेट कर सकते हैं। कार में पैनोरमिक सनरूफ , यरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी टेक्नोलॉजी भी मिलने वाली है।
Renault Boreal की भारत में लांच
Renault Boreal को भारत के बाजार में Renault Duster Facelift मॉडल के रूप में भी लाया जा सकता है। हलाकि अभी तक इसकी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है। इसकी अनुमानित कीमतों की बात करें तो यह 13 लाख रूपए की शुरुवाती कीमतों से देखने मिल सकती है। यह 5 सीटर कार सेगमेंट में काफी पसंद की जा सकती है।
यह भी पढ़े – सेफ्टी और परफॉरमेंस की रानी Tata Altroz के नए वेरिएंट आये शोरूम जाने नई कीमत