Renault Duster EV की भारत में लांच कंफर्म 450km तक रेंज मिलने का अनुमान, देखें डिटेल

By Roshni

Published on:

Renault Duster EV

Renault Duster EV जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। यह इलेक्ट्रिक वर्जन पुराने पेट्रोल-डीजल मॉडल्स की तुलना में ज्यादा मॉडर्न और एडवांस्ड है। कंपनी ने इसे भारतीय सड़कों और जलवायु के हिसाब से डिजाइन किया है। बड़ी बैटरी और लंबी रेंज इसकी खासियत है। यह SUV इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में नया मापदंड स्थापित कर सकती है।

एडवांस डिज़ाइन वाली Renault Duster EV

Renault Duster EV का डिजाइन बिल्कुल नया और फ्यूचरिस्टिक रखा गया है। कार में फ्रंट में LED हेडलैंप और डीआरएल दिए गए है जो इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं। कार के साइड प्रोफाइल में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रियर में कनेक्टेड LED टेल लैंप दिए गए हैं।

450km तक मिलेगी रेंज

इस इलेक्ट्रिक SUV में मिल्ने वाले बैटरी पैक की बात की जाये तो इसमें हमे 60kWh की बड़ी बैटरी मिलने वाले है। यह बैटरी एक बार चार्ज में 400-450km तक की रेंज ऑफर कर सकती है। कार में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के सपोर्ट भी रहने वाला है जिससे इसे 0-80% सिर्फ 40 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। वही नॉर्मल चार्जिंग के साथ यह 7-8 घंटे का समय लेने वाली है।

हाई पावर मोटर के साथ

Duster EV के इस नए मॉडल में हमे 150kW की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है जो की 201bhp तक की पावर बनाने वाली है साथ ही 245Nm का टॉर्क देने वाली है। यह कार 0-100kmph स्पीड सिर्फ 8.5 सेकंड में पहुंचने में सक्षम रहने वाली है। टॉप स्पीड 160kmph तक होने की उम्मीद है। कार में हमे 3 ड्राइविंग मोड्स – Eco, Normal और Sport मिलने वाले हैं साथ ही रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट भी मिलने वाला है।

यह भी पढ़े – राइडर की जान Triumph Speed 400 पर फ्री मिल रही हजारो की एक्सेसरीज जाने पूरी जानकारी

Renault Duster EV इंटीरियर फीचर्स

Renault Duster EV के इंटीरियर में आपको कई एडवांस्ड फीचर्स मिलने वाले है। इसमें एक 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन रह्ने वाला है जो की एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला है। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं। वही सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा सिस्टम मिलने वाला है। कार में सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स इसे और भी एडवांस बनाते हैं।

भारत में लांच और कीमत

भारीतय बाजार में Renault Duster EV की लांच डेट और कीमतों को लेकर कोई बड़ा खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन सीईओ के द्वारा भारत में इसके लांच को पक्का किया गया है। इसकी अनुमानित कीमतें 10-15 लाख रूपए एक्स शोरूम के बीच रहने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में लांच के बाद यह Tata और Mahindra की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर देने वाला है।

यह भी पढ़े – सस्ते में बढ़िया कैमरा क्वालिटी फ़ोन चाहते हैं तो अभी खरीदें Samsung Galaxy M16 5G मिल रहा हजारो का डिस्काउंट