Ertiga की बजाने बैंड लांच हो रहा Renault Triber का नया मॉडल, मात्र इतनी होगी कीमत

By Roshni

Published on:

Renault Triber

दिग्गज कार मेकर कंपनी Renault बहुत ही जडल अपनी नई Renault Triber 2025 को भारत के बाजार में लांच करने जा रही है जिसकी लांच डेट अब सामने आ चुकी है। हमने इसकी पूरी डिटेल और कीमतें आपको आगे बताई हुई है।

Renault Triber 2025 के डिजाइन को पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है। इसमें फ्रंट ग्रिल को नया लुक दिया गया है जो कार को एग्रेसिव लुक देता है साथ ही हेडलैंप और टेल लैंप भी अपडेट किए गए हैं। कार के साइड प्रोफाइल में नई डिजाइन की अलॉय व्हील्स दी गई हैं।

इंजन में क्या बदलाव?

Renault Triber 2025 मॉडल में इंजन को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं मिलने वाला है। इसमें हमे 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो 72 Hp पावर देता है। कार में आटोमेटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलने वाला है। माइलेज की बात करें तो यह कार 20 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाली है।

इंटीरियर फीचर्स

Renault Triber 2025 के इंटीरियर हमे काफी स्पेसियस और कम्फर्टेबल मिल्ने वाला है। इंटीरियर में हमे 7 सीट्स मिलने वाली हैं साथ ही ड्राइवर के लिए एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 8 इंच की टचस्क्रीन दी गई है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट मिलने वाला है। कार में आटोमेटिक एसी भी मिलने वाला है।

यहI भी पढ़े – Volkswagen की प्रीमियम एसयूवी पर आया दमदार डिस्काउंट ऑफर जाने डिटेल्स

सेफ्टी फीचर्स

नए ट्राइबर मॉडल में में सेफ्टी को लेकर कई नए फीचर्स दिए गए हैं। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स मिलने वाले हैं इसी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम भी मिलने वाला है। कार में रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स भी मिलने वाले है जिसकी मदद से पार्किंग आसान होने वाली है। कार में हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है जो ड्राइवर को ज्यादा स्पीड पर अलर्ट करता है।

Renault Triber 2025 लांच और कीमते

भारत के बाजार में Renault Triber 2025 मॉडल को 23 जुलाई को लांच किया जाना है जिसके बाद यह आपको शोरूम पर खरीदने के लिए उपलब्ध रहने वाली है। इसकी शुरुवाती कीमतें आपको 6.25 लाख रूपए से लेकर 9.50 लाख रूपए एक्स शोरूम से देखने मिलने वाली है। यह कार भारत के बाजार में 7 सीटर सेगमेंट में सबसे किफायती रहने वाली है।

यह भी पढ़े – सेगमेंट में धमाल मचाने आयी Bajaj Dominar 250 का 2025 मॉडल इतनी है कीमत