जनरल बोगी में रिजर्वेशन सिस्टम हुआ लागू, बिहार से खुलने वाली 11 ट्रेनों में अब आवंटित होगी सीट, नंबरिंग सिस्टम की शुरुआत

PATNA : रेलवे ने अनारक्षित बोगियों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए नया सिस्टम शुरू किया है। रेलवे ने अब अनारक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम को लागू कर दिया है। इस बायोमेट्रिक सिस्टम के लागू होने के बाद जनरल बोगी में अनियंत्रित भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। रेलवे ने देश में पहली बार इस सिस्टम को शुरू किया है, जिसके तहत जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सीट मिल सकेगी।

ट्रेनों की जनरल बोगी में यात्रियों के लिए सीट आवंटन के लिए नंबरिंग सिस्टम की शुरुआत दानापुर मंडल में अगले सप्ताह से होगी। इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा 11 ट्रेनों का चयन किया है। इस प्रणाली की शुरुआत राजेंद्रनगर से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से होगी। इसका उद्घाटन अगले सप्ताह में होगा।

पटना जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि पटना के चारों प्रमुख स्टेशनों से खुलने वाली 11 ट्रेनों को नंबरिंग सिस्टम के लिए चुना गया है। इनमें संपूर्ण क्रांति, राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्स., पटना-कोटा, पाटलिपुत्रा-एलटीटीई एक्स., दानापुर-उधना आदि ट्रेनें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कि ट्रेनों में भारी भीड़ से कई बार मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसे रोकने के लिए नंबरिंग सिस्टम की शुरुआत की जा रही है। 14 सितंबर से यह सुविधा शुरू होगी।

 

कैसे काम करेगा थिस्टम : स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि आरपीएफ द्वारा इस डिवाइस का परीक्षण किया जा रहा है | ट्रेनों की जनरल बोगी के लिए सीटों का आवंटन ट्रेन खुलने के तीन घंटे पहले शुरू हो जाएगा। 90 सीटों तक यात्रियों को नंबर दिया जाएगा। उसके बाद यदि यात्री जाना चाहें तो उन्हें बोगी के नंबर के साथ स्टैंडिंग लिखा पास दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *