REVIEW : लोगों को भा रहा मैथिली फिल्म जैकसन हॉल्ट, दर्शकों ने कहा शानदार सिनेमा है

नई दिल्ली 6 मई 2023 : फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा और नितिन चंद्रा द्वारा निर्मित मैथिली छिल्लर फिल्म जैकसन हॉल्ट रिलीज हो चुकी है. शनिवार 5 मई शाम 7:00 बजे इसे बेजोड़ ऐप पर रिलीज किया गया. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर आप मात्र ₹149 में पूरे परिवार सहित इस फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं. फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया है और सराहा है. सभी लोगों का कहना है कि पहली बार मैथिली सिनेमा में इस तरह का काम हुआ है जो सकारात्मक संदेश देता है.

रंगकर्मी संजय चौधरी लिखते हैं कि कल (5 मई 2023) रात 7 बजे नव मैथिली फिल्म “जैक्सन हॉल्ट” का प्रीमियर नई दिल्ली स्थित फिल्म डिविजन ऑडिटोरियम में देखा । इस फिल्म ने मैथिली फिल्म को एक नई दिशा दिखाई है । पहली बार किसी मैथिली फिल्म में अभिनय और निर्देशन देखने को मिला है । इस फिल्म में सभी कलाकार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(NSD) से पास आउट हैं ।

धन्यवाद दूंगा निर्माता नीतू चंद्रा जी, सुमित जी एवं निर्देशक नितिन चंद्रा जी को जो कि इस फिल्म का प्रोड्यूसर भी हैं । बिना गीत एवं बिना किसी हिरोइन की 2 घंटे की थ्रिलर फिल्म शुरू से अंत तक दर्शकों को बांध कर रखती है । एक्टर रामबहादुर रेणु, अभिषेक निश्चल एवं दुर्गेश झा ने इस फ़िल्म में शानदार अभिनय किया है । निर्देशक नितिन चंद्रा का काम इस फिल्म में जबर्दस्त है । फिल्म की एक बड़ी और अच्छी खासियत ये भी है कि ये फिल्म पूरा परिवार के साथ देखने वाली साफ सुथरी फिल्म है ।

जो मैथिल युवा आज के दिन नई सोच वाली फिल्म किसी और भाषा में देखने जाते हैं उस तरह की फिल्म अब उनको अपनी मातृभाषा मैथिली में उपलब्ध है जिसका नाम है “जैक्सन हॉल्ट” । मैं मैथिल युवाओं से आग्रह करूंगा कि वो इस फिल्म को एक बार www.bejod.in पर जा के जरूर देखें । प्रीमियर में बहुत सारे गणमान्य लोगों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद भी उपस्थित थे । निर्देशक नितिन चंद्रा ने बताया कि इस फिल्म का पार्ट – 2 अगले साल संभवतः दिसंबर महीने तक आयेगा । पूरा टीम को बहुत बहुत बधाई इस सफल फिल्म के लिए ।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *