ऋचा ने कुरान बांटने से किया इंकार, बोली- हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को क्या ऐसी सजा दी जाती है

पटना : फेसबुक पर धर्म विशेष को लेकर टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार रांची के पिठोरिया की ऋचा भारती ने जमानत के लिए जज की दी गई शर्त को मानने से इंकार कर दिया है। जेल से बाहर आने के बाद ऋचा मंदिर गई और पूजा करने के बाद कुरान बांटने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि वह मामले में ऊपर के कोर्ट में जाएगी, लेकिन कुरान नहीं बांटेगी। ऋचा ने कहा कि मुझे जैसी सजा दी गई है, क्या ऐसी ही सजा उन्हें दी जाती है जो हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हैं या तस्वीरें पोस्ट करते हैं।

जेल से घर आने के बाद हिंदू संगठनों का हुजूम उमड़ा
ऋचा द्वारा कुरान नहीं बांटने के फैसले के बाद उसके घर भाजपा के कई बड़े नेता और तमाम हिंदू संगठन के लोग पहुंचे। बता दें कि न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह के 5 कुरान की प्रति बांटने के अजीबोगरीब आदेश के खिलाफ रांची के वकील भी हैं।

कौन है ऋचा भारती
पिछले दो दिनों से भारतीय मीडिया में छाई ऋचा भारती रांची वीमेंस कॉलेज में बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *