रिक्शाचालक बना पंचायत का मुखिया, चुनाव जीतकर लहराया परचम, तीन बार हारा, चौथी बार विजयी रहा

PATNA-रिक्शाचालक बना पंचायत का मुखिया, चुनाव जीतकर लहराया परचम, तीन बार हारा, चौथी बार विजयी रहा, रिक्शा चालक कृष्णा बने राहे पंचायत के मुखिया, चंदा मिलाकर ग्रामीणों ने चुनाव लड़ने में किया सहयोग : रांची के राहे पंचायत के रिक्शा चालक कृष्णा पातर मुंडा मुखिया बन गए हैं। वह पुरजा नगर के रहने वाले हैं। लगातार तीसरी बार मुखिया पद के लिए चुनाव लड़कर यह जीत हासिल की है। कृष्णा पातर मुंडा पिछले दस वर्षों से रिक्शा चलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में काफी ग्रामीणों ने काफी साथ दिया है । चुनाव लड़ने के लिए उनके पास पैसा नहीं था तो, ग्रामीणों ने चंदा कर चुनाव लड़वाया। ग्रामीणों ने ही मोबाइल फोन खरीद कर दिया।

ग्रामीण कृष्णा को पूर्व में मुखिया कह कर बुलाते थे। परिवार में पत्नी और चार बेटियां हैं। कृष्णा ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधियों गरीबों का काम नहीं करते हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं है। वे गरीब परिवार से आते हैं। गरीबी में जीवन गुजार रहे हैं । गरीबों ने ही उन्हें चुना है अब चुनाव जीत गए हैं तो हर वर्ग के लोगों के लिए काम करेंगे।

रांची यूनिवर्सिटी के एनएसएस स्वयंसेवक सह समाजसेवी दीपक गुप्ता ने झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक किया। इस उद्देश्य से कांके क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर घूम घूमकर लोगों को न केवल उनके क्षेत्र में निर्धारित मतदान तिथि की जानकारी दी गई बल्कि आवश्यक रुप से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील भी की। जिससे जिला में लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने लोगाें से कहा कि मतदान आपका अधिकार है। अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अपने आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई। स्वयंसेवक दीपक गुप्ता ने कहा कि जनता में अभी भी कई बातों को लेकर असमंजस की स्थिति है। इसे दूर करना जरूरी है ताकि लोग अपने वोट की कीमत पहचान सके।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *