दरभंगा में बनेगा रिंग रोड, केंद्र कि मोदी सरकार ने बिहार सरकार को डीपीआर बनाने को दिया आदेश

दुर्गा पूजा से पहले दरभंगा के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पटना के बाद अब दरभंगा में रोड जाम को खत्म करने के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस बाबत केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है और बिहार सरकार को डीपीआर निर्माण करने को कहा है.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से एक चिट्ठी प्राप्त हुई है जिसमें डिलाही से शोभन के बीच बनने वाली सड़क को लेकर डीपीआर तैयार करने को कहा गया है.

दरभंगा शहर के उत्तरी छोर में रिंग रोड का काम एनएच 57 (मुजफ्फरपुर की ओर से दरभंगा आने वाली) पूरा करेगा, जबकि पूर्वी छोर में आमस-दरभंगा जयनगर एक्सप्रेसवे रिंग रोड का काम करेगा। वहीं पश्चिम व दक्षिणी छोर के लिए डिलाही से शोभन के बीच सड़क बनाई जाएगी। इसकी लंबाई लगभग 11 किमी है।

बताते चलें कि पटना के बाद अब दरभंगा में रिंग रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने दरभंगा में रिंग रोड बनाने के लिए राज्य सरकार को डीपीआर बनाने को कहा है। डीपीआर मिलते ही इस रिंग रोड पर विधिवत काम शुरू हो जाएगा। इसी वर्ष केंद्र सरकार ने बिहार के चार शहरों में रिंग रोड बनाने की सैद्धांतिक सहमति दी थी। उसी के आलोक में बिहार सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी देते हुए केंद्र सरकार ने एनएचएआई को गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में रिंग रोड के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने को कहा था

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *