RJD के बिहार बंद में फंसे पप्पू यादव, कहा-रोड जाम करना ठीक नहीं है

तेजस्वी की अगुवाई में बिहार बंद का असर दिखने लगा है. पूर्व सांसद और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव जाम में फंस गए. वैशाली जिले के गोरौल चौक पर एनएच 22 को विधानपार्षद सुबोध राय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ सड़क पर उतरे और प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया. इससे वाहनों के लंबी कतार लग गयी. वहीं, पूर्णिया जा रहे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव भी जाम में फंस गये.

आरजेडी के बिहार बंद को समर्थन देने पर कहा कि आज और कल प्रतियोगी परीक्षाएं होनी हैं. अभ्यर्थियों को वाहन नहीं मिलने पर पप्पू यादव ने अपनी ही गाड़ी में बैठा लिया. पप्पू यादव ने कहा कि देश की एकता और अच्छे कामों के लिए समर्थन ठीक है. सहयोग में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन, बाजार बंद कराना चाहिए. सड़क यातायात को खुला छोड़ देना चाहिए. अभ्यर्थियों के भविष्य की बात है. जनहित में कार्य करना चाहिए. आज और कल परीक्षा होने के कारण यातायात को बाधित नहीं किया जाना चाहिए.

आपको बता दें कि पप्पू यादव ने तेजस्वी की अगुवाई में जो बिहार बंद का ऐलान किया गया है उसे अंहकार का बंद बताया है. पप्पू यादव ने कहा कि कल दारोगा बहाली की परीक्षा हैं ऐसे में इस बंद से छात्रों को काफी परेशानी होगी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *