अभी-अभी : पटना में बवाल, बिहार पुलिस ने तेजस्वी-तेजप्रताप को गिरफ्तार किया

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने राज्य विधानसभा के बाहर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया गया है.

बता दें कि ज़िला प्रशासन की अनुमति के बग़ैर प्रदर्शन किया गया जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं और तेजस्वी और तेज प्रताप समेत आरजेडी के तमाम कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने बताया, “राज्य सरकार द्वारा ये जो कानून लाया जा रहा है वो बहुत ही गलत है. अगर ये पारित हो गया तो बिहार के लिए आज काला दिन साबित होगा.”

मालूम हो कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी आज विधानसभा का घेराव कर रही है. हालांकि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. इस बीच, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महान समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया का कहना था कि सड़क सूनी हो जाए तो सदन आवारा हो जाएगा.

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *