RJD नेता की गो’ली मा’रकर ह’त्या, नका’बपोश अप’राधियों ने वार’दात को दिया अं’जाम

Patna: बिहार के सीवान जिले में बे’खौफ अ’पराधियों ने गो’ली मा’रकर राजद नेता की ह’त्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी पंचायत के मोलानपुर गांव की है. मृ’तक शिवपूजन मांझी का बेटा संजय मांझी(35) है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजद नेता संजय मांझी शनिवार को अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहे थे. रात करीब एक बजे कुछ लोगों ने खिड़की खटखटाया. खिड़की खोलते ही अप’राधियों ने राजद नेता को गो’ली मार दी. तीन गो’ली राजद नेता के सीने में लगी जिससे मौके पर ही उनकी मौ’त हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अप’राधी मौके से भाग निकले.

Image result for राजद

रविवार सुबह राजद नेता की ह’त्या की खबर सुन गांव में सन’सनी फैल गई. सैकड़ों लोग ने हॉस्पिटल पहुंचकर हं’गामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों ने स’मझा बुझा’कर माम’ला शांत कराया. पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान पर अज्ञात अ’पराधियों के खि’लाफ के’स द’र्ज कर लिया गया है. अ’पराधियो की त’लाश के लिए पुलिस छापे’मारी कर रही है.  

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *