PATNA (RJD leader Shivanand Tiwari welcomed CM Nitish Kumar’s son Nishant in politics) : इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है और भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ बिहार की तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने चुनावी मोड में आने के संकेत दे दिए हैं। इसी बीच विगत कुछ दिनों से कयास लगाया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार बहुत जल्द बिहार की राजनीति में इंट्री करने वाले हैं। कई लोगों का तो इतना तक कहना है कि नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत को सीएम प्रोजेक्ट करना चाहते हैं।
उधर दूसरी ओर अब से कुछ देर पहले राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी निशांत कुमार का राजनीति में आने को लेकर अपना पक्षा रखा। उन्होंने निशांत को बधाई शुभकामना देते हुए कहा कि— निशांत यानी निशी ने आज अपने बयान के ज़रिए बिहार की राजनीति में अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। व्यक्तिगत रूप से मुझे यह अच्छा लगा। हमलोगों के सामने निशांत का जन्म हुआ था। उस समय से इनको देख रहा हूँ।
आज के दौर की राजनीति में निशांत अपवाद की तरह दिखते हैं। पिता के साथ शुरू से ही मुख्यमंत्री निवास में रहते हैं। कहा जा सकता है कि एक तरह से सत्ता की गोद में ही निशांत बड़े हुए हैं। लेकिन आज तक उनको लेकर किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। उनपर किसी की उँगली नहीं उठी। आज के दौर में इसे अपवाद ही कहा जा सकता है। बड़े के नाते निशी को मेरी शुभकामनाएँ और आशीर्वाद।

बताते चले कि इससे पहले राजद के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने भी निशांत को राजनीति में आने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका स्वागत किया था। इन दोनों नेताओं का कहना था कि युवा नेताओं को राजनीति में आकर काम करना चाहिए। बताते चले कि नीतीश कुमार, लालू यादव और रामविलास पासवान ने भी कभी एक साथ जेपी आंदोलन से राजनीति का शुभारंभ किया था।