राजद में बगावत, तेजस्वी-तेजप्रताप पर भड़के रघुवंश प्रसाद, कहा- दोनों भाई ने पार्टी को डूबा दिया

PATNA : आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बीच के विवाद के कारण पार्टी को भारी नुकसान हुआ है। तेजप्रताप के विरुद्ध पार्टी को कार्रवाई करनी चाहिए।

पार्टी में उठे विरोध के सुर के बीच तेजस्‍वी के पक्ष में भी गोलबंदी है। आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि तेजस्‍वी के इस्‍तीफे का सवाल ही नहीं उठता। पार्टी लालू यादव के नाम से जानी जाती है। तेजस्‍वी के इस्‍तीफे से पार्टी ही खत्‍म हो जाएगी। पार्टी नेतृत्‍व पर सवाल उठाने वालों पर हमलावर आरजेडी के विजय प्रकाश कहते हैं कि ऐसे लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।

आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान के उलट आरएलएसपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इस हार के लिए तेजस्वी और तेजप्रताप विवाद को कोई कारण नहीं माना है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी और तेजप्रताप के निजी विवाद से महागठबंधन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। तेजप्रताप पर कार्रवाई की रघुवंश सिंह की मांग को भी उन्होंने खारिज करते हुए कहा कि यह पार्टी का निजी मामला है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को दो सीटों पर तेजप्रताप यादव के कारण हार का सामना करना पड़ा है। ये सीटें जहानाबाद और शिवहर हैं। हालांकि शिवहर सीट से उनके प्रत्याशी अंगेश कुमार सिंह का नामांकन रद्द हो गया था, लेकिन जहानाबाद सीट पर हराने में तेजप्रताप का फैक्टर पूरी तरह से काम कर गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *