मुश्किल में राजद विधायक, लड़की ने कोर्ट में कहा-रात में विधायक के पास धं’धा करने भेजा जाता था

बिहार के एक विधायक से जुड़े दे’ह व्यापार और दु-ष्कर्म के चर्चित मामले में भोजपुर पुलिस अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार पुलिस अब आरोप की जद में आए विधायक की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी राकेश राठी ने आगे की कार्रवाई के लिए एसपी सुशील कुमार सिंह को निर्देश दे दिया है। मामले के अनुसंधान के क्रम में दो सरकारी आवास के नंबर सामने आए हैं। माना जा रहा है कि ये आवास कांड के कई राज खोलेंगे। लेकिन इस बीच दबाव में आई पीडि़ता आगे की जांच के लिए पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हो रही है।

बिहार के भोजपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की ने कोर्ट में बयान दर्ज करवाया है जिससे राज्य में से’क्स रैकेट में राजनेताओं की मिलीभगत जाहिर हो रही है। लड़की ने कोर्ट में दिए अपने बयान में कहा है कि उसे एक विधायक के पास भेजा जाता था। हालांकि उसने किसी विधायक का नाम नहीं लिया है।

बता दें कि 2 दिन पहले आरा की रहने वाली पीड़ित लड़की के माध्यम से भोजपुर में पुलिस ने पटना में चल रहे बड़े से’क्स रैकेट का खुलासा किया था। इस से’क्स रैकेट का मास्टरमाइंड अभी भी फरार बताया जा रहा है। नाबालिग लड़की ने 164 के तहत दर्ज कराए गए अपने बयान में कहा है कि लड़कियों को आरा की एक इंजीनियर के आवास पर और होटलों में ले जाया जाता था। पुलिस आरोपी विधायक की पहचान करने और से’क्स रैकेट चलाने वाले मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। हालांकि इस मामले पर आरा के एसपी सुशील कुमार ने कहा कि किशोरी ने किसी विधायक का नाम नहीं लिया है। फिर भी एक विधायक के पास भेजे जाने की बात कही है। हम पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं।

विदित हो कि यह पहला मामला नहीं है, जब किसी विधायक पर नाबालिग लड़की के दु’ष्‍कर्म का आरोप लगा है। साल 2016 में सामने आए ऐसे ही एक मामले में राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तत्‍कालीन विधायक राजबल्‍लभ यादव को सजा हो चुकी है। ताजा मामले में विधायक का नाम तो खुलकर सामने नहीं आया है, लेकिन आवास नंबर के आधार पर संदेह के घेरे में आए एक विधायक ने खुद को बेकसूर बताते हुए सफाई दी है कि विधायक आवास पर वे नहीं उनके कर्माचारी रहते हैं। उन्‍होंने कहा कि इस मामले से उनका लेना-देना नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *